सीकर/ फतेहपुर. परिवहन मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला ने फतेहपुर में ओला व खान परिवार की एकता के साथ लोकसभा चुनाव लडऩे का संकेत दिया है।
सीकर/ फतेहपुर. परिवहन मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला ने फतेहपुर में ओला व खान परिवार की एकता के साथ लोकसभा चुनाव लडऩे का संकेत दिया है। ओला रविवार को फतेहपुर के ताजसर में विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण समारोह के लिए पहुंचे थे। यहां राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पहले उनके पिता शीशराम ओला व फतेहपुर के पूर्व विधायक भंवरु खान ने डबल इंजन की तरह मिलकर फतेहपुर का विकास किया। अब हाकम अली और वे शेखावाटी के विकास को आगे बढ़ा रहे हैं।
झुंझुनूं सांसद नरेन्द्र कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि झुंझुनूं में सांसद ने विकास के नाम का एक पत्थर तक नहीं लगाया है। आगे कहा कि हो सकता है कि आगे उन्हें सांसद के रूप में आना पड़े। कार्यक्रम में सांसद व विधायक ने स्कूल में कमरों व खेल मैदान सहित कई घोषणाएं भी की। काफी संख्या में ग्रामीण भी इस दौरान मौजूद रहे।