27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीजा ने शराब पिलाकर रेता पत्नी के भाई का गला, शव पर डाल दी तेजाब

राजस्थान के सीकर जिले के खण्डेला थाना इलाके में सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक जीजा ने अपने बहनोई की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification
murder in khandela sikar

सीकर/खंडेला.

राजस्थान के सीकर जिले के खण्डेला थाना इलाके में सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक जीजा ने अपने पत्नी के भाई की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। यही नहीं बल्कि उसने शव पर तेजाब भी डाल दी। खण्डेला थाना इलाके के गांव ग्राम सलेदीपुरा के जंगल में गुरुवार सुबह युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

READ MORE : शेखावाटी के सबसे बड़े अस्पताल में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला सबसे बड़ा खुलासा

युवक की हत्या करने से पहले उसको जमकर शराब पिलाई गई। इसके बाद अचेत होने पर किसी धारदार हथियार से उसका गला रेंत दिया गया। इसके बाद शव को शत-विक्षप्त करने के लिए उस पर तेजाब डाला गया है। ताकि मृतक की पहचान नहीं हो सके और आरोपित बचकर निकल जाएं।

READ MORE : उन्नाव गैंगरेप की FB पोस्ट से राजस्थान के दांतारामगढ़ में विवाद, जानिए ऐसा क्या लिख डाला?

इधर, मृतक हंसराज सैनी के परिजनों ने उसके जीजा पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। घटना के बाद से उसका जीजा सरदार राम फरार है। सुबह करीब 11 बजे गांव के चरवाहे अपने पशुओं को चराने जंगल में गए तब घटना का पता चला।

#LIVE : सीकर में जोरदार बारिश, कहीं ओले तो कहीं तेज अंधड़, जानिए पूरे अंचल का मौसम अपडेट

READ : हे बाबा श्याम हमने नही सोचा था आपकी नगरी में भी होता है ये काम

खण्डेला थानाधिकारी ने बताया कि परिजनों ने युवक को उसके जीजा उदयपुरवाटी निवासी सरदार राम के साथ जाने की बात कही जिस पर खंडेला पुलिस पुछताछ के लिए उदयपुरवाटी उसके जीजा के पास गई तो वहां पर उसके परिजनों व अन्य लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई कर आरोपित को भगा दिया। आरोपी ने युवक की किसी तेज धारदार हथियार से बूरी तरह से गला रेत कर हत्या की। जिसके बाद युवक के चेहरे व गले पर तेजाब डाला हुआ था।

फोटो-मृतक हंसराज