
सीकर/खंडेला.
राजस्थान के सीकर जिले के खण्डेला थाना इलाके में सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक जीजा ने अपने पत्नी के भाई की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। यही नहीं बल्कि उसने शव पर तेजाब भी डाल दी। खण्डेला थाना इलाके के गांव ग्राम सलेदीपुरा के जंगल में गुरुवार सुबह युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
युवक की हत्या करने से पहले उसको जमकर शराब पिलाई गई। इसके बाद अचेत होने पर किसी धारदार हथियार से उसका गला रेंत दिया गया। इसके बाद शव को शत-विक्षप्त करने के लिए उस पर तेजाब डाला गया है। ताकि मृतक की पहचान नहीं हो सके और आरोपित बचकर निकल जाएं।
इधर, मृतक हंसराज सैनी के परिजनों ने उसके जीजा पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। घटना के बाद से उसका जीजा सरदार राम फरार है। सुबह करीब 11 बजे गांव के चरवाहे अपने पशुओं को चराने जंगल में गए तब घटना का पता चला।
खण्डेला थानाधिकारी ने बताया कि परिजनों ने युवक को उसके जीजा उदयपुरवाटी निवासी सरदार राम के साथ जाने की बात कही जिस पर खंडेला पुलिस पुछताछ के लिए उदयपुरवाटी उसके जीजा के पास गई तो वहां पर उसके परिजनों व अन्य लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई कर आरोपित को भगा दिया। आरोपी ने युवक की किसी तेज धारदार हथियार से बूरी तरह से गला रेत कर हत्या की। जिसके बाद युवक के चेहरे व गले पर तेजाब डाला हुआ था।
फोटो-मृतक हंसराज
Updated on:
13 Apr 2018 12:21 pm
Published on:
12 Apr 2018 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
