13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAA Protest: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में विधायक समेत सड़कों पर उतरे हजारों लोग

CAA Protest in Rajasthan : केन्द्र सरकार द्वारा लाएं गए नागरिकता संशोधन कानून ( Citizenship Amendment Act ) (सीसीए) के विरोध में शुक्रवार को कस्बे में बड़ा प्रदर्शन हुआ। हजारों की तादाद में लोगों ने रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा व कानून का विरोध किया। इस दौरान विधायक हाकम अली भी मौजूद रहे। सिकरिया चौराहे के पास मस्जिद में जुम्मे की नमाज के बाद सीएए के विरोध में रैली शुरू की।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Naveen Parmuwal

Dec 21, 2019

CAA Protest : नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में विधायक समेत सड़कों पर उतरे हजारों लोग

CAA Protest : नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में विधायक समेत सड़कों पर उतरे हजारों लोग

फतेहपुर.

CAA protest in Rajasthan : केन्द्र सरकार द्वारा लाएं गए नागरिकता संशोधन कानून ( Citizenship Amendment Act ) (सीसीए) के विरोध में शुक्रवार को कस्बे में बड़ा प्रदर्शन हुआ। हजारों की तादाद में लोगों ने रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा व कानून का विरोध किया। इस दौरान विधायक हाकम अली भी मौजूद रहे। सिकरिया चौराहे के पास मस्जिद में जुम्मे की नमाज के बाद सीएए के विरोध में रैली शुरू की। एसडीएम कार्यालय के बाहर भीम सेना के प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र महिचा ने संविधान प्रस्तावना को पढकऱ सुनाया। इसके बाद राष्ट्रगान करके रैली का समापन किया गया। शहर काजी गुलाम मुर्तजा ने थाना अधिकारी उदय सिंह को गुलाब का फूल देकर कानून व्यवस्था की सराहना की। रैली की सूचना लगने के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई लोगों ने विरोध जताया था। इसके बाद लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर रैली की परमिशन नहीं देने की बात कही थी। कई हिन्दू संगठनों ने रैली का विरोध जताया था। इस पर डीवाईएसपी ओमप्रकाश किलानियां व अन्य अधिकारियों ने दोनों पक्षों की बैठक करवाकर शांतिप्रिय रैली निकालने पर सहमति करवाई थी।

Read More : राजस्थान में हादसा: शटडाउन के बाद भी दौड़ता रहा करंट, एक ने तड़प-तड़प के तोड़ा दम, 3 घायल


लक्ष्मणगढ़. सर्वसमाज के बैनर तले मुस्लिम युवाओं ने शुक्रवार को संविधान बचाओ रैली निकाली। इस मौके पर पीसीसी अल्पसंख्यक मोर्चा महासचिव मुस्तफा कुरैशी, पालिका उपाध्यक्ष शाकिर सौलंकी, मुफ्ती उस्मान, साबिर बाबू हाजी, मुस्लिम महासभा के जिलाध्यक्ष हारून पूननी, जॉर्डन राजास, आमीन, इमरान पठान आदि थे।


खंडेला. सीएए वापस लेने की मांग को लेकर मुस्लिम महासभा, आदिवासी मीणा संघ व अंबेडकर मंच ने रैली निकालकर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा। एडवोकेट सजाऊ खाँ ने बताया कि सीएए का हम विरोध करते हैं। इस दौरान मुस्लिम महासभा राजस्थान के जहीर अंसारी, एड. राजेंद्र कुमार मीणा, प्रकाश चंद, मौलाना शमीम अहमद, मौलाना निसार आदि थे।