26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाभी को छोड़ने जा रहे थे, सामने आ रही बाइक से हुई भीषण टक्कर, मौत

Road Accident in Losal Sikar : सीकर डीडवाना मार्ग पर कार व बाइक में भंयकर भिड़ंत हो गई। हादसे मेंं बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत ( One Died in Road Accident ) हो गई। हादसे में घायल एक युवक को गंभीर हालत में सीकर रैफर किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Naveen Parmuwal

Oct 30, 2019

भाभी को छोडऩे जा रहे थे, सामने आ रही बाइक से हुई भीषण टक्कर, मौत

भाभी को छोडऩे जा रहे थे, सामने आ रही बाइक से हुई भीषण टक्कर, मौत

लोसल.

Road Accident in Losal Sikar : सीकर डीडवाना मार्ग पर कार व बाइक में भंयकर भिड़ंत हो गई। हादसे मेंं बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत ( One Died in Road Accident ) हो गई। हादसे में घायल एक युवक को गंभीर हालत में सीकर रैफर किया गया है। पुलिस के अनुसार मदनलाल पुत्र अमराराम रैगर निवासी बरड़वा नागौर व मुकेश कुमार पुत्र भंवरलाल जाति मेघवाल निवासी कटारिया की ढा़णी डीडवाना बाइक से लोसल की ओर आ रहे थे। इसी दौरान लोसल से सिंगरावट की ओर जा रही अल्टो कार से भिडं़त हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि बाइक सवार मदनलाल पुत्र अमराराम की मौके पर ही मौत हो गई और मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद दोनों के लोसल सीएचसी लाया गया। मृतक मदनलाल के शव को मोर्चरी में रखवाया और मुकेश कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रैफर कर दिया गया।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार सवार ओवरटेक करने के चक्कर में संतुलन खो बैठा और सामने से आ रही बाईक को टक्कर मार दी। भिंड़त इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चेे उड़ गए। सूचना पर सीएचसी पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


भाभी को बस मेें बैठाने आए थे
हादसे मेें कार सवार सवार दो युवक व एक महिला को भी हल्की चोटे आई है। गाड़ी सवार युवक ने बताया कि वह अपनी भाभी को टोडास गांव से सुजानपुरा जाने वाली बस में बैठाने के लिए आए थे। बस निकल जाने के कारण वह भाभी को गाड़ी से ही सुजानपुरा छोडऩे जा रहे थे। इसी दौरान लोसल से निकलते ही हादसा हो गया।