30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#सीकर में अपने ही बेटे की शादी को लेकर आई ये बड़ी हकीकत, आपके पैरों तले खिसक जाएगी जमीन जब पढ़ोगे ये खबर

शेखावाटी अंचल के सीकर जिले में एक अनोख की मामला सामने आया है। यहां तो पिता ने ही अपने नाबालिग बेटे को प्रमाण में फर्जीवाड़ा करके उसे बालिग बना दिया। इसके बाद पिता ने अपने बेटे की शादी भी कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification

शादी के लिए पिता ने नाबालिग बेटे को बालिग साबित करने के जतन में कोई कमी नखी रखी। अंक तालिका में कांट-छांट कर नया जन्म प्रमाण-पत्र बनवा लिया। इसके आधार पर आर्य समाज में बेटे की शादी भी करवा दी। लेकिन जांच में मामले की सारी परतें खुल गई। शहर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित पिता व पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश क्रम संख्या दो नीरज कुमार भारद्वाज ने गुरुवार को दोनों आरोपितों का जमानत आवेदन भी खारिज कर दिया है। आरोपित दादिया थाना इलाके के खोरी ब्राह्मणान गांव के निवासी दीपक कुमावत और उसका पिता टीकूराम है।

Read:

जब बगैर दूल्हा पहुंच गई बारात और जीमने लगे बाराती, पूरे शहर में इस बारात की रही चर्चा

जांच के बाद दर्ज हुआ था मामला

दीपक कुमावत की दसवीं कक्षा की अंक तालिका में जन्म तिथि 10 दिसम्बर,1997 है, लेकिन टीकूराम ने दीपक के आठवीं कक्षा के प्रगति पत्र में कांट-छांटकर जन्म तिथि 10 दिसम्बर,1995 कर ली। इसके बाद रघुनाथगढ़ ग्राम पंचायत से इस वर्ष 11 मार्च को गलत जन्म प्रमाण-पत्र बनवा लिया। यह कार्य उसने दीपक की एक युवती से शादी के लिए किया। बाद में दीपक व युवती को बालिग बताकर आर्य समाज में विवाह करवा दिया। युवती के पिता को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने ग्राम पंचायत में इसकी शिकायत की। बाद में सीकर तहसीलदार ने मामले की जांच करवाई तो परतें खुल गई। जांच अधिकारी ने प्रगति पत्र को जाली मानकर दस्तावेजों को निरस्त करने की अनुसंशा की। इस पर युवती के पिता ने शहर कोतवाली में आरोपितों के खिलाफ इस्तगासे के माध्यम से मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। परिवादी के अधिवक्ता अंगद कुमार तिवाड़ी ने बताया कि न्यायालय ने आरोपितों का जमानत आवेदन खारिज कर दिया है।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader

बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग