सीकर

शहरवासियों की बिजली टि्रपिंग से मिलेगी थोड़ी राहत, सर्किट हाउस में बनेगा नया जीएसएस

शहरवासियों के लिए राहतभरी खबर है। जयपुर रोड इलाके में लगातार बढ़ते बिजली उपभोग की वजह से बढ़ रही टि्रपिंग की समस्या से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकेगी।

2 min read
Jun 17, 2025

सीकर.

शहरवासियों के लिए राहतभरी खबर है। जयपुर रोड इलाके में लगातार बढ़ते बिजली उपभोग की वजह से बढ़ रही टि्रपिंग की समस्या से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकेगी। अजमेर डिस्कॉम प्रबंधन ने लगभग चार करोड़ की लागत से तैयार होने वाले सर्किट हाउस जीएसएस पर मुहर लगा दी है। राजस्थान पत्रिका में पिछले दिनों शहर के अटके जीएसएस की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया था। इसके बाद मामला सरकार तक पहुंचा और नए जीएसएस को मंजूरी मिली है। इस मामले में सीकर के पूर्व विधायक रतन जलधारी ने भी मुख्यमंत्री भजननलाल शर्मा को समस्या बताई थी।

रीको के साथ जयपुर रोड इलाके को राहत

सर्किट हाउस के पास जीएसएस बनने से रीको जीएसएस का भार कम होगा। इससे रीको की औद्योगिक इकाईयों को बेहतर गुणवत्ता की बिजली मिल सकेगी। वहीं शांति नगर, डिपो तिराहा, कृषि उपज मंडी सहित अन्य क्षेत्र की कॉलोनियों के लोगों भी राहत मिलेगी। सर्किट हाउस जीएसएस से सर्किट हाउस इलाके की कॉलोनियों के साथ गोकुलपुरा तिराहे तक के लोगों को

जमीन आवंटन को लेकर फंसा है पेंच

सर्किट हाउस जीएसएस की अजमेर डिस्कॉम ने स्वीकृति दे दी है, लेकिन अभी तक जमीन आवंटन नहीं हुआ है। विद्युत निगम की ओर से यूआइटी कार्यालय के पीछे जमीन की मांग की जा रही है। पांच साल भी पहले यह प्रोजेक्ट जमीन आवंटन की वजह से फंसा रहा था।

इनका कहना है....

सर्किट हाउस जीएसएस को मुख्यालय से मंजूरी मिल गई है। जमीन आवंटन होते ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। इससे जयपुर रोड इलाके के उपभोक्ताओं को बेहतर गुणवत्ता की बिजली मिल सकेगी। शहर के अन्य पांच जीएसएस को मंजूरी दिलाने भी प्रयास जारी है।

अरुण कुमार जोशी, अधीक्षण अभियंता, अजमेर डिस्कॉम, सीकर

अभी इन जीएसएस का इंतजार..

1. नवलगढ़ रोड-पिपराली रोड:

नवलगढ़ रोड या पिपराली रोड इलाके में जीएसएस बेहद जरूरी है। क्योंकि शहर में सबसे ज्यादा उपभोक्ता व विद्युत भार इसी जोन में बढ़ रहा है। एज्युकेशन जोन में नवलगढ़ रोड पिपराली रोड क्षेत्र पर चौराहे तक भी जीएसएस के लिए जमीन मिलने पर इलाके के 20 हजार उपभोक्ताओं को राहत मिल सकेगी।

2. भाजपा कार्यालय के पास व सर्किट हाउस:

बाईपास इलाके में भाजपा जिला कार्यालय के पास में जीएसएस बनने पर बाईपास इलाके के लोगों को बेहतर बिजली मिल सकती है।

3. मेडिकल कॉलेज, चंदपुरा व धर्माणा:

सांवली रोड इलाके में लगातार बसती नई कॉलोनी, मेडिकल कॉलेज व नए अस्पताल की आवश्यकताओं को देखते हुए सांवली जोन में भी विद्युत निगम का नया जीएसएस चाहिए। वहीं चंदपुरा व धर्माणा इलाके में भी जीएसएस बनने पर शहरी उपभोक्ताओं को राहत मिल सकती है।

Published on:
17 Jun 2025 04:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर