26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: वीरांगनाओं के मामले में नैतिकता का ध्यान रखें मुख्यमंत्री: माथुर

सीकर. भाजपा के केंद्रीय चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य व छतीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर ने जयपुर में वीरांगनाओं के धरने के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नैतिकता का ध्यान रखने की नसीहत दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Mar 12, 2023

VIDEO: वीरांगनाओं के मामले में नैतिकता का ध्यान रखें मुख्यमंत्री: माथुर

VIDEO: वीरांगनाओं के मामले में नैतिकता का ध्यान रखें मुख्यमंत्री: माथुर

सीकर. भाजपा के केंद्रीय चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य व छतीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर ने जयपुर में वीरांगनाओं के धरने के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नैतिकता का ध्यान रखने की नसीहत दी है। माथुर रविवार को निजी प्रवास नागौर जाते समय कुछ देर सीकर रुके थे। यहां भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वीरांगनाओं और सांसद किरोड़ीलाल मीणा के साथ जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। वीरांगनाओं की आवाज को भाजपा आगे तक लेकर जाएगी। उन्होंने कहा कि वीरांगनाओं के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नैतिकता का ध्यान रखना चाहिए।

नागौर के बनवासा जाते समय रुके माथुर का इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी के नेतृत्व में स्वागत- सम्मान किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक रतन जलधारी, राजकुमारी शर्मा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शर्मा व पवन मोदी, रमेश जलधारी, सरोज कड़वासरा, राजकुमार जोशी, रतनलाल सैनी, अशोक चौधरी, बाबू सिंह बाजौर, बलवंत सिंह चिराण, जितेंद्र माथुर आदि मौजूद रहे।