26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऊंटगाड़ी पर सवार कांग्रेस महिलाओं ने थाली-चम्मच बजाकर व चूल्हे पर रोटी बनाकर किया महंगाई का विरोध

-कांग्रेसजनों ने भाजपा सरकार को लिया जमकर आड़े हाथ

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Ashish Joshi

Jul 07, 2021

ऊंटगाड़ी पर सवार कांग्रेस महिलाओं ने थाली-चम्मच बजाकर व चूल्हे पर रोटी बनाकर किया महंगाई का विरोध

ऊंटगाड़ी पर सवार कांग्रेस महिलाओं ने थाली-चम्मच बजाकर व चूल्हे पर रोटी बनाकर किया महंगाई का विरोध

सीकर. पेट्रोल डीजल रसोई गैस की कीमतों को लेकर बुधवार कांग्रेस सडक़ों पर उतर आई। इस दौरान महिला कांग्रेस के बैनर तले केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ थाली चम्मच बजाकर चूल्हे पर रोटी बनाकर एव ऊंटगाड़ी पर बैठकर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर महंगाई को लेकर कांग्रेसजनों ने केंद्र की भाजपा सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष पीएस जाट ने केंद्र की मोदी सरकार को महंगाई का जनक बताते हुए कहा कि मोदी राज में मंहगाई भी डायन से डायनासोर हो गई है। एक तो देश कोरोना जैसे महामारी से जूझ रहा था। इस पर महंगाई से जनता त्रस्त है। महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष पूरण कंवर ने कहा कि मंहगाई की वजह से रसोई का पूरा बजट बिगड़ गया है। इसके चलते महिलाओं में आक्रोश है। सभा को नगर परिषद सभापति जीवण खां व कृषि मंडी की पूर्व चेयरमैन सोनम वर्मा सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। इस मौके पर उपसभापति अशोक चौधरी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश झीगर सोशल मीडिया संयोजक गोविन्द पटेल, जिला परिषद सदस्य उर्मिला धायल,पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनीता गठाला, अनिता चौधरी, मंजू जाखड़, सरला दानोदिया, संतोष जाखड़, माया शर्मा, साबिरा बानो, संतोष राव, विमला शर्मा, अनिता पारीक, महेंद्र जाखड़, अनिल बुरडक़, मुकंद तिवाड़ी, पार्षद पप्पू पहलवान, अनिल चौधरी, अबरार रंगरेज, अब्दुल रज्जाक पंवार, राजेन्द्र झूरिया, रविकांत तिवाड़ी, जब्बार भाटी सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद थे।