17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म दंगल का शेखावाटी से कनेक्शन : झुंझुनूं का कर्मवीर लाता है ये टर्निंग प्वाइंट

फिल्म सुल्तान के बाद एक बार फिर शेखावाटी का बॉलीवुड से कनेक्शन जुड़ा है। इस बार शेखावाटी का बेटा कर्मवीर चौधरी आमिर खान की फिल्म दंगल में उसके पिता का रोल निभा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vishwanath Saini

Dec 21, 2016

dangal movie connection from jhunjhunu

karamveer chaudhary in dangal

यूं तो शेखावाटी का रजत पटल से पुराना रिश्ता है! बरसों पुरानी सुपात्तर बीनणी से लेकर...गुलामी तक! पीके से लेकर बजरंगी भाईजान तक...लेकिन अब अंचल फिल्म की शूटिंग की वहज से ही नहीं, बल्कि यहां के कलाकारों के दमदार अभिनय की वजह से भी बॉलीवुड के दिल में जगह बना चुका है। ऐसे ही एक शख्स है कर्मवीर चौधरी, जिन्होंने छोटे से गांव से मायानगरी तक का सफर तय किया है।

शेखावाटी में यहां कबूतरों के लिए बने हैं फ्लैट और शॉवर के नीचे नहाती हैं गायें

ये आमिर खान प्रोडक्शन की 23 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म दंगल में नजर आएंगे। फिल्म में इनका किरदार आमिर के पिता का है। यही वो किरदार है, जो फिल्म में टर्निंग प्वाइंट लेकर आता है। फिल्म की कहानी यूं है कि कुश्ती पहलवान बने आमिर खान (महावीरसिंह फोगाट) ऑलम्पिक तक का सफर तय करना चाहता है, लेकिन पिता का किरदार निभा रहे कर्मवीर चौधरी उन्हें खेल छोड़कर सरकारी नौकरी करने की नसीहत देते हैं।

पिता की नसीहत मानते हुए आमिर खेल छोड़ देता है। कहानी आगे बढ़ती है। आमिर की शादी हो जाती है। उनके एक के बाद एक सात बेटियां पैदा होती है। एक दिन अपनी बेटियां संगीता व बबीता को वह बाजार में देखता है, जो एक मनचले की धुनाई कर रही होती हैं।

आमिर को उनके दांवपेज देखकर अपना ही पुराना सपना नजर आता है। उसे लगता है कि वह कुश्ती में कुछ नहीं कर पाया, लेकिन अब अपनी बेटियों को पहलवान बनाएगा। वह बचपन से ही अपनी बेटियों को कुश्ती के लिए तैयार करने लगता है।

आखिर में गोल्ड मैडल जीतती हैं

इस बीच उसके पिता और गांववाले विरोध भी करते हैं कि लड़कियां लड़कों से कैसे कुश्ती लड़ेंगी, लेकिन आमिर नहीं मानता और उन्हें प्रशिक्षित करता रहता है। एक लंबे संघर्ष के बाद उसकी बेटियां आखिर में ओलम्पिक में गोल्ड मैडल जीतती हैं।

कर्मवीर इससे पहले सलमान की सुल्तान में भी किरदार निभा चुके हैं। डीयर जिंदगी में भी कर्मवीर का रोल है। कर्मवीर झुंझुनूं जिले के अलीपुर गांव के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें

image