8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राजस्थान में यहां 12 दिन से लापता मासूम की निर्मम हत्या, पहाड़ियों के बीच मिला शव

नीमकाथाना/पाटन. इलाके के हरिपुरा गांव में छह मार्च को एक बालक गायब हो गया था। सोमवार को बालक का शव घर से करीब डेढ़ किमी की दूरी पर हरिपुरा की दो पहाड़ियों के बीच में स्थित खोल में मिला है। चार वर्षीय बालक नमन का शव पहाड़ी पर स्थित एक पेड़ से लुगड़ी की किनार से बनी रस्सी से बंधा हुआ क्षत-विक्षत हालत में मिला है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Mar 19, 2024

राजस्थान में यहां 12 दिन से लापता मासूम की निर्मम हत्या, पहाड़ियों के बीच मिला शव

राजस्थान में यहां 12 दिन से लापता मासूम की निर्मम हत्या, पहाड़ियों के बीच मिला शव

नीमकाथाना/पाटन. इलाके के हरिपुरा गांव में छह मार्च को एक बालक गायब हो गया था। सोमवार को बालक का शव घर से करीब डेढ़ किमी की दूरी पर हरिपुरा की दो पहाड़ियों के बीच में स्थित खोल में मिला है। चार वर्षीय बालक नमन का शव पहाड़ी पर स्थित एक पेड़ से लुगड़ी की किनार से बनी रस्सी से बंधा हुआ क्षत-विक्षत हालत में मिला है। नमन के हाथों व गले को लुगड़ी से बांध कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने परिवार के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार मृतक बालक चंचल स्वभाव का था और वह अपने पिता की संदिग्ध अवस्था में हुई हत्या का राज जानता था। इसी कारण उसकी हत्या की गई। परिजनों व ग्रामीणों के अनुसार नमन गुर्जर आखिरी बार छह मार्च को अपने घर से थोड़ी दूर बज रहे डीजे के पास देखा गया था। नमन के घर नहीं पहुंचने पर उसके परिजनों ने पूरे गांव में उसे तलाश किया। नमन के नहीं मिलने पर उसके चाचा मनोज गुर्जर ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने अगले दिन डॉग स्क्वॉड को बुलाया था, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार दोपहर लगभग दो बजे गांव की पहाड़ी के पास स्थित मकान में रहने वाली एक महिला ने एक कुत्ते के मुंह में बालक का पैर देखा इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर नीमकाथाना एसपी प्रवीण नायक , सीओ, सदर थानाधिकारी व पाटन थानाधिकारी नेकीराम पुलिस जाब्ते के साथ हरिपुरा पहुंचे। पुलिस बारीकी से जांच में जुटी है।

कपड़े मिले तो चलाया सर्च ऑपरेशन

पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पूरे गांव में पहाड़ी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पूरे गांव में बंद पड़े मकानों तथा पहाड़ियों में तलाश ली गई। शाम लगभग चार बजे पहाड़ी में ऊपर कैक्ट्स पर अनुज के कपड़े टंगे हुए मिले। अनुज के कपड़े मिलने पर पुलिस को उसके हत्या होने का संदेह पुख्ता हो गया। इसके बाद पूरी पहाड़ी पर ऑपरेशन चलाया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। इस दौरान पुलिस ने सीकर से डॉग स्क्वायड भी बुलाया लेकिन सीकर की दूरी अधिक होने से जब शाम गहराने लगी तो पुलिस ने दूसरा तरीका आजमाया।

गांव के श्वान ने दिखाई राह...

पुलिस ने पहाड़ी पर चढ़े पुलिस कर्मियों व ग्रामीणों को एक बार नीचे उतार लिया। जो गांव का श्वान नमन का पैर लेकर गांव में आया था, पुलिस ने उसी श्वान को एक बार फिर पहाड़ी के पास छोड़ा। इस श्वान ने पहाड़ी पर सूंघकर ऊपर चढ़ना शुरू किया। पुलिस व ग्रामीण उसके पीछे पहाड़ी पर चढ़े। आवारा श्वान इस पहाड़ी पर चढ़कर दो पहाड़ियों के बीच खोल में पहुंचा, जहां नमन का शव लुगड़ी की किनार से पेड़ से बंधा हुआ मिला। बाद में एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए।

छह माह पहले हुई थी पिता की संदिग्ध मौत

मृतक बच्चे के पिता हंसराज गुर्जर की छह माह पूर्व संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। इसको लेकर ग्रामीणों ने सवाल उठाते हुए कई बार जांच की मांग करते हुए पुलिस को शिकायत की भी थी। मृतक नमन के एक करीब सात साल की एक बड़ी बहन है। गांव में सन्नाटा पसरा है।


बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग