
एसएसबी जवान की गई जान,पत्नी गर्भवती, शव रख धरने पर बैठा गांव
(Death of SSB jawan, wife pregnant, village sitting on dharna keeping dead body) सीकर/नीमकाथाना. राजस्थान के सीकर जिल के नीमकाथाना के मावंडा कला पंचायत के कुंडली की ढाणी निवासी एसएसबी के जवान दाताराम सैनी को शहीद का दर्जा देन की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीण नीमकाथाना में ही धरने पर बैठ गया। लखनऊ से शव आने पर ग्रामीणों ने उसे खेतड़ी मोड़ पर ही रोककर रास्ता जाम कर दिया। हाथ में तिरंगा लिए शहीद के जयकारे लगाते हुए वे अपनी मांग बुलंद करने लगे। प्रदर्शन से रास्ता जाम होने पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की। पर करीब ढाई घंटे तक ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। बाद में एसडीएम राजवीर यादव ने मांगपत्र लेकर उचित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए प्रदर्शनकारियों को शांत करवाया। इसके बाद शव को पैतृक गांव ले जाया गया।
शारीरिक अभ्यास के दौरान मौत
कुंडली निवासी दाताराम सैनी पुत्र भोमाराम सैनी एसएसबी फ्रंटियर हेड क्वार्टर लखनऊ में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था। जहां शनिवार को शारीरिक अभ्यास के दौरान वह दौड़ते समय अचानक गिर गया। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का तर्क है कि दाताराम ने ड्यूटी को अंजाम देते हुए प्राण देश के लिए न्योछावर किए हैं। ऐसे में उसे शहीद के दर्जे के साथ परिवार को शहीद परिवार के लाभ दिलाए जाए। मामले में भाई महिपाल सैनी ने एसडीएम को ज्ञापन दिया।
तीन साल पहले हुई थी शादी, पत्नी गर्भवती
जानकारी के अनुसार मृतक भोमाराम सैनी की शादी 2020 में हुई थी। उसके दो साल की बेटी है। पत्नी सात महीने की गर्भवती है। पति की मौत की सूचना पर उसके सहित पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
Published on:
12 Jun 2023 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
