खाटूश्यामजी (सीकर). श्याम बाबा की पवित्र धार्मिक नगरी में मेले से पहले ही सफाई व्यवस्था गड़बड़ाने लगी है। कस्बे के बाजार सहित मार्गो पर गंदगी के ढेर लगे हुए है। जिसके चलते भक्तों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पालिका प्रशासन ने अभी से इस व्यवस्था पर गंभीर नहीं हुई तो मेले में यह खाटू की जनता और भक्तों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।
खाटूश्यामजी (सीकर).श्याम बाबा की पवित्र धार्मिक नगरी में मेले से पहले ही सफाई व्यवस्था गड़बड़ाने लगी है। कस्बे के बाजार सहित मार्गो पर गंदगी के ढेर लगे हुए है। जिसके चलते भक्तों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पालिका प्रशासन ने अभी से इस व्यवस्था पर गंभीर नहीं हुई तो मेले में यह खाटू की जनता और भक्तों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।
राज्य सरकार द्वारा भक्तों की सुरक्षा के लिए राजस्थान आपदा प्रतिसाद बटालियन की टीम द्वारा रविवार को पुलिस थाना परिसर मे मेले में तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों, होमगार्ड व निजी सुरक्षा गार्ड को आपदा बचाव के कई उपाय बताकर प्रशिक्षण दिया गया। राजस्थान आपदा प्रतिसाद बटालियन के कमांडेड राजकुमार गुप्ता व डिप्टी कमांडेड सुरेश कुमार की टीम द्वारा श्याम बाबा के लक्खी मेले में आने वाले लाखों श्याम भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए आपदा बचाव के अनेक प्रयोग करके प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान अचेत अवस्था में गिरने, आग लगने, पानी में डुबने व तुफान आने से किस प्रकार भक्तों की जान को बचाया जा सकता है उसको लेकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में नीमकाथाना एएसपी रतनलाल भार्गव, सीओ रींगस विजय सिंह व थानाप्रभारी सुभाष चंद्र यादव मौजूद रहे।