
Ranji Player Nadeem Kuraishi
झुंझुनूं.
शेखावाटी की धरा पर जन्में वीर सपूत हमेशा से ही देश और दुनिया में यहां का नाम रोशन करते आए हैं। चाहे देश की रक्षा का, चाहे शिक्षा या फिर खेल के क्षेत्र में अपने कीर्तिमान का लोहा मनवाया है। खेल के क्षेत्र में धनूरी गांव के लाल भी अपना कमाल दिखा रहा है। धनूरी गांव के मो. नदीम कुरैशी का नागालैंड जूनियर रणजी क्रिकेट टीम अंडर 23 में चयन हुआ है। मो. नदीम का चयन 17 जनवरी को हुआ था।
चयन के बाद पहला मैच 21 जनवरी को नागालैंड और सिक्किम की टीम के बीच खेला गया। जिसमें नागालौंड की टीम ने जीत दर्ज की। 23 जनवरी को नागालैंड वर्सेज मेघालय के बीच हुए मैच में नागालैंड की टीम ने जीत का परचम फहराया।
अब तीसरा क्रिकेट मैच 27 जनवरी को नागालैंड और मणीपुर तथा 29 जनवरी को नागालैंड वर्सेज बिहार के बीच खेला जाएगा। लीग का अंतिम मैच एक फरवरी को नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेला जाएगा। इन सभी मैचों में चार क्रिकेट मैचों में क्वालिफाई करने वाली टीम उत्तरप्रदेश के कानपुर में होने वाले मैचों में शामिल हो जाएगी।
2012 में खेलना शुरू किया क्रिकेट
मो. नदीम कुरैशी ने बताया कि उन्होंने 2012 में क्रिकेट खेला शुरू किया था। नदीम ने 2016-17 में इंटर कालेज ऑफ शेखावाटी के टुर्नामेंट में आर्या पीजी कालेज की तरफसे खेलते हुए यह खिताब अपने नाम किया था। पिता मो. फिराज कुरैशी और माता जरीना बानो का यह होनहार से नागालैंड में शेखावाटी का नाम रोशन कर रहा है।
Updated on:
27 Jan 2018 11:06 am
Published on:
27 Jan 2018 10:52 am

बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
