13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब पेंट-शर्ट में नजर आएंगी हर महिला पुलिसकर्मी

अब डयूटी के समय महिला पुलिसकर्मी खाकी पेंट शर्ट में नजर आएंगी।

2 min read
Google source verification
woman police constable

चूरू. अब डयूटी के समय महिला पुलिसकर्मी खाकी पेंट शर्ट में नजर आएंगी। इस संदर्भ में पुलिस मुख्यालय ने आदेश जाीर कर दिए हैं। मुख्यालय ने डे्र्रस कोर्डजारी शीघ्र ही इसकी पालना करवाने के निर्देश प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को दिए हैं। महिला पुलिसकर्मियों को सलवार सूट नहीं पहनना पड़ेगा। महिलाएं पुरुषों के साथ खाकी पेंट-शर्ट, टॉपी व जूते पहनने नजर आएंगी। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में लिखा है कि अधिकतर महिला कांस्टेबल सलवार-सूट, जोधपुरी मोचड़ी, चप्पल, बहुरंगी स्कार्फ का ड्यूटी के समय उपयोग कर रही हैं। जो की अनुशासनहीनता का प्रतीक है।पुलिस मुख्यालय से आदेश प्राप्त हो चुके है। महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी समय में ड्रेस कोड में रहने के लिए पाबंद किया है। पालना नहीं किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
अनिल सिंह चौहान, एएसपी चूरू


देना होगा प्रमाण पत्र
जिन महिला पुलिसकर्मियों को पेंट-शर्ट पहनने में कोई परेशानी या समस्या हो, वे महिला पुलिसकर्मी संबंधित डॉक्टर से पेंट-शर्ट नहीं पहनने का सीक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। कार्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद ही वर्दी के रूप में सलवार सूट पहन सकेंगी। एसपी कार्यालय, सीओ, पुलिस थाना व अन्य कार्यालयों में तैनात महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारी पूरे सप्ताह पूरी वर्दी में ड्यूटी करेंगी।

चोरी का दूसरा आरोपित गिरफ्तार
चूरू. सदर थाना क्षेत्र के मंगला कॉलोनी में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपित गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेशकर रिमांड पर लिया गया है। सदर थानाधिकारी पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि मंगला कॉलोनी में हुई चोरी के आरोप में सीकर नाथावतपुरा हाल रेलवे कॉलोनी निवासी श्रीपाल मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे सोमवार दोपहर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपित को दो दिन के रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि में आरोपित से चोरी की घटना के बारे में पूछताछ की जाएगी। घटना में शामिल अन्य आरोपितों एवं चोरी किए गए सामान के बारे में पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को पुलिस ने चोरी के आरोपित सद्दाम उर्फ सामू को भी गिरफ्तार कर लिया था। चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।