महाराष्ट्र में दीवार ढहने से हुई पति की मौत
परमेश्वरी के पति मोहनलाल की सोमवार को महाराष्ट्र के नासिक जिले में मजदूरी के दौरान दीवार ढहने से मौत हेा गई थी। उसका अंतिम संस्कार मंगलवार को गांव में ही किया गया। मृतक की 12 हजार रुपए मासिक आय से ही उसका पूरा परिवार जैसे-तैसे चल रहा था। अब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
धाकड़ अंदाज वाली SDM प्रियंका विश्नोई ऐसे बनी थीं RAS, निधन पर CM भजनलाल ने भी जताया शोक
चार बच्चों का परिवार, आई समस्या
मृतक के दो बेटी व दो बेटे हैं। इनमें बेटियां 24 व 19 वर्ष की है तो बेटे 17 व 14 साल के हैं। परिवार के पास अब आय का कोई साधन नहीं है। हालात इस कदर बद्तर है कि जर्जर भवन में रहने के साथ अब वे दो वक्त की रोटी के लिए भी मेहरबानी के मुहताज हो गए हैं। ऐसे में परिजनों के साथ ग्रामीणों ने भी शासन- प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
पत्नी ने पहले हीटर से बांध कर पति के लगाया करंट फिर धारदार हथियार से सिर पर किया वार, बेटी पिता को जगाने पहुंची तो रह गई दंग
ग्रामीणों ने शुरू की मदद की मुहिम
परिवार को आर्थिक संबल देने के लिए अब ग्रामीणों ने मदद की पहल की है। इसके तहत ग्रामीणों ने राशि जुटाना शुरू किया है। ग्रामीण कमल सैनी ने बताया कि परिवार की मदद के लिए ग्रामीण 48 हजार रुपए जुटाए जा चुके हैं।