7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पढ़ाई के डर से घर छोड़कर भागा बेटा, पेट पालने के लिए ढाबे और ट्रक पर किया काम, 15 साल बाद मिला तो निकले आंसू

पुलिस ने पुराना मामला निकाल कर युवक की तलाश शुरू की। जब वह गायब हुआ था, तब वह नाबालिग था। युवक ट्रक, टेक्सी गाड़ी चलाकर अपना गुजर-बसर कर रहा था। अब युवक मां के साथ रहने को तैयार हो गया है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Akshita Deora

Aug 30, 2024

Sikar News: 15 साल पहले गायब हुआ बेटे को सामने देख आज ताराचंद सैनी के परिवार की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं था। माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य बेटे रवि से मिलकर उल्लासित हो उठे। मां बोली अब वह अपने आंखों के तारे को कभी दूर नहीं जाने देगी। सीकर के नेहरू पार्क क्षेत्र के ताराचंद सैनी का नाबालिग बेटा विजयसिंह उर्फ रवि 15 साल पहले 2009 में घर से पढ़ाई के डर से भाग गया था। परिवार ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। अपने स्तर पर भी तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला। कोतवाली विक्रांत शर्मा ने बताया कि राजस्थान पुलिस के ऑपरेशन उल्लास के तहत युवक को तलाश निकाला है।

पुलिस ने पुराना मामला निकाल कर युवक की तलाश शुरू की। जब वह गायब हुआ था, तब वह नाबालिग था। युवक ट्रक, टेक्सी गाड़ी चलाकर अपना गुजर-बसर कर रहा था। अब युवक मां के साथ रहने को तैयार हो गया है। पिता सिलाई का काम करते हैं। 15 साल पहले लापता हुए युवक को ढूंढने में हेड कांस्टेबल दुर्गाराम, कांस्टेबल दलीप और शंकर ने युवक को श्रीगंगानगर से दस्तयाब किया है।

यह भी पढ़ें : बल्ले-बल्ले! सीएम भजनलाल की बड़ी घोषणा, सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, 1 सितंबर से इतने रुपए में मिलेगा

नाबालिग विजयसिंह ननिहाल नहीं गया और सीकर रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठकर श्रीगंगानगर तथा वहां भटिंडा चला गया। भटिंडा में विजय कभी होटल-ढाबे पर तो कही ट्रक पर खलासी का काम करने लग गया। वहां से श्रीगंगानगर के युवक से संपर्क हुआ तो लोडिंग ट्रक में श्रीगंगानगर आ गया। वह वहां पिकअप, ट्रक में खलासी का काम करने लगा। श्रीगंगानगर में किन्नू के ट्रक चलाने लग गया। कोतवाली थाना पुलिस विजयसिंह के परिवार के पास गई और उसकी पहचान पूछी व पुरानी फोटो ली। परिवार ने बताया कि ननिहाल में चारा काटने वाली मशीन से विजय की अंगुली कटी गई थी। अंगुली नहीं से नहीं जुड़ी व टेडी रह गई थी। वहीं उसके पैरों पर निशान था। युवक के मामा से उसकी पहचान करवाई। मामा उसे अंगुली देखकर पहचान गया था।

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद किया दस्तयाब

कोतवाली थाना पुलिस ने ट्रक वालों से संपर्क किया। दो तीन बार श्रीगंगानगर गए। हुलिए के लिए परिवार को भी साथ लेकर गए थे। कुछ पता चलने पर युवक के मामा को साथ लेकर गए।

यह भी पढ़ें : ACB की कार्रवाई से मचा हड़कंप, होमगार्ड जवान को ऐसे रंगे हाथ रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

युवक विजय ने कहा कि वह श्रीगंगानगर का ही रहने वाला है और खुद का नाम सोनू सिंह व पिता का नाम नत्थूसिंह बताया। पुलिस द्वारा जन्म स्थान पूछने पर युवक ने बताया कि उसका असली नाम विजय सिंह है और जन्म स्थान सीकर होना बताया। विजयसिंह पंजाब व श्रीगंगानर की पंजाबी भाषा बोलता है।