
खाटूश्यामजी. श्रद्धा की बहती बयार, रंग गुलाल उड़ाता भक्तों का रैला, आसमान से होती पुष्प वर्षा और हीरे-मोतियों जड़ी रंग-बिरंगी पोशाक, सिर पर केसरिया पगड़ी पहनकर बनड़े से बने बाबा श्याम रथ पर सवार होकर खाटू नगरी के भ्रमण के लिए निकले। मौका था सोमवार को फाल्गुन एकादशी 2018 का।
खाटूश्यामजी के फाल्गुन लक्खी मेले 2018 के मौके पर श्याम मंदिर से सुबह सवा 11 बजे रथ पर सवार बाबा श्याम की शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। शोभायात्रा के आगे सैकड़ों श्याम भक्त रंग गुलाल उड़ाते नाचते हुए चल रहे थे।
पूरा खाटूधाम बाबा श्याम के जयकारों से गुंजायमान हो गया था। रथ यात्रा के दौरान श्यामभक्तों की भारी भीड़ लग गई। भीड़ इतनी की खाटू की गलिया भी छोटी नजर आने लगी। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस व स्वयंसेवकों के पशीने छूट गए।
शोभायात्रा श्याम मंदिर से श्याम कुण्ड, अस्पताल चौराहा, पंचायती धर्मशाला, पुराना बस स्टेण्ड होते हुए कबुतरिया चौक पहुंच कर शोभायात्रा का विसर्जन हो गया। रथ में बैठे श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहनदास चौहान ने भक्तों को प्रसाद एवं खजाने के रूप में दिए। प्रसाद और खजाना पाने वालों के सैकड़ों हाथ रथ की ओर बढ़ते नजर आ रहे थे।
फाल्गुन माह की एकादशी को बाबा श्याम का मेला पूरे परवान पर था। 12 बारह लाख श्रद्धालुओं ने दरबार में शीश नवाकर मनौतियां मांगी। श्याम दर्शन को आ रहे भक्त रींगस रोड से तीन बिजली ग्रिड, लामिया तिराहे से दस किमी के करीब की कतार में लगकर मंदिर की ओर आ रहे थे।
बाबा श्याम के नगर भ्रमण की परम्परा
खाटूश्यामजी में बाबा श्याम को नगर भ्रमण करवाने की परम्परा वर्षो पुरानी है। फाल्गुन माह की एकादशी पर मेले में भीड़ के दौरान गांव व धर्मशालाओं में ठहरे बुजुर्ग, बीमार, बच्चे, महिलाएं आदि भीड़ के कारण मंदिर में नहीं जा पाते हैं। उन्हें दर्शन देने के लिए बाबा श्याम प्रत्यक्ष रूप से भक्तों के द्वार जाकर दर्शन रथ में सवार नगर भ्रमण पर निकलते हैं।
आज चढ़ेगा सूरजगढ़ का निशान
खाटू मेला 2018 में द्वादशी के दिन श्याम दरबार सूरजगढ़ की ओर से मंदिर के शिखर पर वर्ष भर लहराने वाली ध्वजा चढ़ाई जाएगी। मंदिर के प्रधान सेवक हजारीलाल इंदौरिया ने बतासा कि झुुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ वालों का 370 वां निशान बाबा के मंदिर में द्वादशी को सुबह सवा 11 बजे चढ़ाया जाएगा।
28 फरवरी को खाटूश्यामजी मेले का समापन
बारह दिवसीय खाटूश्यामजी फाल्गुनी लक्खी मेले का समापन 28 फरवरी बुधवार को होगा। मंदिर कमेटी के मंत्री प्रताप सिंह चौहान एवं श्याम सिंह चौहान ने बताया कि समापन अवसर पर मंदिर परिसर में सुप्रसिद्ध जिया बैंड अपनी प्रस्तुति देगा। इस दौरान भक्तगण एक-दूसरे के रंग-गुलाल लगाकर मेले के शांति पूर्ण सम्पन्न होने पर खुशी जाहिर करेंगे।
आज लगेगा खीर-चूरमे का भोग
खाटूश्यामजी के लक्खी मेले का समापन द्वादशी को होगा। मंदिर के कोषाध्यक्ष श्याम सिंह चौहान ने बताया कि द्वादशी को बाबा श्याम को खीर चूरमे सहित छाप्पन भोग का विशेष भोग लगाया जाएगा। इसके बाद मेले का समापन होगा।
Published on:
26 Feb 2018 06:40 pm

बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
