
किसानों को इस महीने ही चुकाना पड़ेगा फसली ऋण
प्रदेश के किसानों को खेत पर खुद का मकान बनाने के लिए साहूकारों के चंगुल में फंसने से बच जाएंगे। किसानों को खेत पर मकान बनाने के लिए सहकारिता विभाग की ओर से लोन दिया जाएगा। लोन की पात्रता किसान की भूमि की डीएलसी दर के आधार पर तय की जाएगी। खेत पर मकान बनाने के लिए किसान दो से पचास लाख रुपए तक का लोन ले सकता है। इसके लिए प्रदेश में 1500 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। सीकर में पांच करोड़ रुपए का आवास लोन दिया जाएगा। इससे जिले के दो सौ से ज्यादा किसान लाभान्वित होंगे। इसको लेकर फील्ड स्टॉफ को निर्देश दिए गए हैं।
तीन किश्तों में मिलेगा लोन
सीकर केन्द्रीय सहकारी बैंक के एमडी योगेश शर्मा ने बताया कि सहकारिता विभाग की ओर से किसान को मकान बनवाने के लिए दिए जाने वाले लोन तीन चरणों में दिया जाएगा। लोन को चुकाने की अवधि 15 साल तय की गई है। समय पर लोन चुकाने वाले किसानों को ब्याज पर पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। गाइडलाइन आ गई है। जल्द ही जिले में किसान को महज छह प्रतिशत पर मकान लोन की राशि मिल सकेगी।
ये किसान ही पात्र
सहकार ग्राम आवास योजना में आवेदन करने के लिए केवल भूमिधारक किसान ही पात्र होंगे। किसान के पास खेती योग्य खुद की भूमि होनी चाहिए। उसका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। इस योजना में आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा। किसानों को इस लोन को चुकाने के लिए भी 15 साल का लंबा समय दिया जा रहा है। इसके लिए केंद्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशकों को 72 करोड़ रुपए से ज्यादा का लक्ष्य दिया गया है।
Published on:
21 Jun 2023 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
