नीमकाथाना. शहर के छावनी में शनिवार शाम को कड़बी से भरी पिकअप में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी पिकअप को आग ने अपने काबू में कर लिया। समय रहते चालक पिकअप को शहर से बाहर ले गया तथा कूदकर अपनी जान बचाई।
नीमकाथाना. शहर के छावनी में शनिवार शाम को कड़बी से भरी पिकअप में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी पिकअप को आग ने अपने काबू में कर लिया। समय रहते चालक पिकअप को शहर से बाहर ले गया तथा कूदकर अपनी जान बचाई। आग की लपटे देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होता देख लोगों ने नगर पालिका दमकल को सूचना दी। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार शाम को शक्कर कुई की तरफ से कड़बी से भरी पिकअप छावनी की तरफ जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में तिराहे के पास उपर से गुजर रहे तारों से कड़बी टच हो जाने से शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई।
लोगों में मची अफरा तफरी
तिराहा के पास जैसे ही पिकअप में आग लगी तो चालक घबरा गया। वहां खड़े विक्रम ने पिकअप को दौड़ाते हुए चला की ढाणी की तरफ ले ेगया। इस दौरान रास्ते में जगह जगह कड़बी जलती हुई गिरती जा रही थी। रोड पर जगह-जगह जल रही कड़बी को देख लोगों में अफरा तफरी मच गई।
इस इलाके में यह तीसरी घटना
आग लगने से कड़बी और पिकअप गाड़ी पूरी तरह जल गई। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के तार झूल रहे है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। कड़बी जलने की यह तीसरा घटना है। आग लगने की सूचना से आश्रम के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। आसपास के लोग पानी की बाल्टियां व मिट्टी डालते रहे।
आज चार घंटे बिजली कटौती
नीमकाथाना. सहायक अभियंता १३२ केवी जीएसएस में मरम्मत एवं रख रखाव के कारण रविवार को चार घंटे बिजली कटौती रहेगी। सहायक अभियंता सजन गुप्ता ने बताया कि कटौती सुबह १० बजे से दोपहर २ बजे तक रहेगी। इस दौरान गांवड़ी, गणेश्वर, कांवट, औद्योगिक क्षेत्र सौरभ सीमेंट, नीमकाथाना शहर, मावंडा, सिरोही, चला, डाबला आदि फीडरों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।