25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन के बीच सनसनीखेज मामला: देर रात आपसी विवाद में युवक को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

लॉकडाउन ( Lockdown ) के बीच सीकर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके के रोरू छोटी गांव में आपसी विवाद होने पर सोमवार देर रात को एक युवक ने फायरिंग ( Firing On Man ) कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Abdul Bari

Apr 15, 2020

सीकर.
लॉकडाउन ( Lockdown ) के बीच सीकर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके के रोरू छोटी गांव में आपसी विवाद होने पर सोमवार देर रात को एक युवक ने फायरिंग ( Firing On Man ) कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया। फायरिंग के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। फायरिंग की सूचना मिलने के बाद लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी राम मनोहर पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल युवक को एसके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक के एक गोली पेट में व दूसरी गोली बाजू में लगी है।


यह है पूरा मामला ( Sikar Crime News )

मामले में थानाधिकारी राम मनोहर ने बताया कि दशरथ सिंह पुत्र मानसिंह के दो गोली लगी है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक सुरेंद्र व दशरथ दोनों एक साथ ही घूम रहे थे। दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद सुरेंद्र ने बंदूक निकालकर दशरथ पर तान दी। उस पर दो गोली फायर कर दिए। दशरथ के गोली लगने पर सुरेंद्र मौके से फरार हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर गांव में दहशत का माहौल हो गया। दशरथ को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सुरेंद्र के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह जेल भी जा चुका है। पुलिस सुरेंद्र सिंह की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें...


CM ने रखा व्यक्तिगत विचार, बोले- 'जो लोग रास्ते में अटके हैं, उन्हें एक बार घर जाने की छूट दी जानी चाहिए'



4 जिम्मेदार अधिकारी लॉकडाउन तोड़ घूम रहे थे, पुलिस उपाधीक्षक ने की कड़ी पूछताछ, हुआ नोटिस जारी


खुशखबरी: राज्य के 25 लाख किसानों को मिलेगा 16 हजार करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त फसली ऋण


बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग