
गांव में दूध बेचने वाली संजू देवी को अचानक पता चला कि वो तो 100 करोड़ की मालकिन है, ऐसा था पहला रिएक्शन
सीकर।
Sanju Devi100 Crore Landowner : सीकर जिले में पहाडिय़ों के बीच स्थित 100 लोगों की आबादी वाली ढाणी दीपावास ( Dipaswas ki Dhani ) । जिसमें रहने वाली संजू देवी, जो दूध बेचकर अपना घर चला रही है। पाई-पाई को भी मोहताज रही संजू देवी अचानक अरबपति बन जाती है। उसे पता चलता है कि उसके नाम तो 100 करोड़ की जमीन है। यह सुनते ही वह खुद भी हैरान रह जाती है। यह कोई फिल्म की स्टोरी नहीं, बल्कि हकीकत है। हैरान कर देने वाला मामला राजस्थान के सीकर जिले का है।
( income tax Department ) इनकम टैक्स विभाग ने जयपुर दिल्ली हाइवे ( Jaipur Delhi Highway ) पर 100 करोड़ की 64 बीघा जमीन खोज निकाली जिसकी मालकिन नीमकाथाना ( neem ka thana ) के दीपावास गांव की ढाणी में दूध बेचने वाली संजू देवी निकली। हालांकि संजू देवी के नाम से जयपुर-दिल्ली हाइवे पर छह गांवों में खरीदी गई 64 बेनामी संपत्तियों को आयकर विभाग की बेनामी निषेध यूनिट ने बेनामी संपत्ति अधिनियम, 1988 के प्रावधानों के तहत प्रोविजनल रूप से अटैच कर दिया है। यह जमीनें संजू देवी के नाम वर्ष 2006 में खरीदी गई थी।
जांच में पता चला कि कुल 36 हेक्टेयर जमीन 64 अलग अलग विक्रय पत्रों के माध्यम से संजु देवी मीणा के नाम खरीदी, लेकिन इनके लिए कुल 12.93 करोड़ रुपए का भुगतान मुंबई की एक बड़ी कंपनी ‘हेजलनट कंस्ट्रक्शन’ ने किया था। इस कंपनी ने संजू देवी मीणा के नाम से ये जमीनें अपने फायदे के लिए खरीदीं और इसमें संजू देवी मीणा का केवल नाम उपयोग में लिया गया। संजू देवी मीणा के नाम से जमीनों के विक्रय पत्र पंजीकृत करवाने से पहले मुंबई निवासी एक व्यक्ति चंद्रकांत तारानाथ मालवंकर के नाम एक पावर ऑफ अटॉर्नी संजू देवी मीणा से ले ली गई थी।
Read More :
यह था पहला रिएक्शन
संजू देवी को जब सौ करोड़ की जमीन की मालिक होने के बारे में पता चला तो वह भी हैरान रह गई। उसका कहना था कि वह तो भैंस का दूध बेचकर और खेती से अपने बच्चों का पालन कर रही है। इतनी कीमती जमीन उसके नाम है तो उसे भी कुछ पैसा मिलना चाहिए, जिससे बच्चों का पालन किया जा सके। संजू देवी के दो बेटियां और एक बेटा है।
Published on:
04 Jul 2019 03:43 pm

बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
