सीकर. जिले के रींगस कस्बे में रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों की मांग अब पूरी होती नजर आ रही है, डीएफसी निर्माण कंपनी द्वारा चंद्र वाला स्टैंड के पास फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है, आपको बता दें कि चंद्र वाला स्टैंड से स्टेशन बाजार में जाने के लिए आमजन द्वारा फुटओवर ब्रिज की मांग की जा रही थी, ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े, रींगस रेलवे स्टेशन कस्बे के मध्य में होने के चलते रोजाना हजारों लोग एक और से दूसरी ओर जाने के लिए प्लेटफार्म की पटरियां पार करके गुजरते हैं, जिससे अनेक बार हादसे भी हो चुके हैं, ब्रिज की मांग को लेकर पिछले 2 सप्ताह से आमजन द्वारा आंदोलन किया जा रहा था जिसके बाद रेलवे व डीएफसी कंपनी ने एलएनटी कंपनी के माध्यम से निर्माण कार्य शुरू करवाया दिया।