
सीकर. शेखावाटी की हवेलियां परदेशी पावणों को भा रही है। पधारों म्हारे देश की तर्ज पर शेखावाटी में पधारों म्हारी हवेलियों का स्लोगन विदेशी पर्यटकों को लुभा रहा है। पिछले एक वर्ष में ही शेखावाटी में आने वाले विदेशी पयर्टकों की संख्या में दो गुना वृद्धि हो गई है। राजस्थान में आने वाले हर चौथे पर्यटक को हवेलियों के साथ हर्ष की पहाडिय़ा भा रही है। विदेशी पर्यटकों शेखावाटी के झुंझुनूं जिले के नवलगढ़, मण्डावा व डूण्डलोद के शहर की हवेलियां तक ही समिति थी।

पिछले एक वर्ष में आए फेरबदल में वर्ष 2017 में 1889 विदेशी पर्यटकों ने सीकर के फतेहपुर, रामगढ़, लक्ष्मणगढ़ के साथ पाटन व हर्ष पर्वत तथा ग्रामीण क्षेत्र में रात्रि विश्राम भी किया है। 400 से अधिक देशी पर्यटक आए हर दिन सीकर जिले में विदेशी पर्यटकों के साथ देशी पर्यटकों की भी भरमार रही। पिछले एक वर्ष में 25 हजार 423 से अधिक देशी पर्यटकों ने सीकर के धार्मिक स्थलों के साथ हर्ष पर्वत व भित्ति चित्रों के लिए प्रसिद्ध पुरानी हवेलियों का भी भ्रमण किया है। 2013 में शहर में देसी पर्यटकों की संख्या 83012 थी, जो 2017 में बढ़ कर 155397 हो गई है। विदेशी पर्यटक भी 826 से बढ़ कर 1889 हो गए हैं।

हर तीसरा पर्यटक फ्रांस से यूरोपीय पर्यटकों में खासकर फ्रंासीसियों की पहली सीकर पसंद बन गया है। यहां आने वाला हर तीसरा पर्यटक फ्रांसीसी होता है। यहाँ कि हवेलियां दूसरी हवेलियों से बिल्कुल अलग हैं। सीकर में फतेहपुर,लक्ष्मणगढ़ और रामगढ शेखावाटी की हवेलिया प्रसिद्ध हैं। ये हवेलिया खास फ्रेस्को पेंटिंग के लिए काफी मशहूर है। साथ ही ये फ्रेस्को पेंटिंग के लिए ओपन आर्ट गैलरी हैं। जो विदेशी पर्यटकों को अपनी और खींचती है। ये हवेलियां तकरीबन 150 वर्ष पुरानी है।

पधारो म्हारे देश की तर्ज पर पधारो म्हारे गांव सीकर में हवेलियों के साथ ही विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए पधारों म्हारे गांव के बारे में पर्यटक विभाग की ओर से बताया जा रहा है। गांवों के पारम्परिक परिधान के साथ, वहां के रीति रिवाज व शादी समारोह में भी विदेशी पर्यटक पहुंच रहे है।

इसके लिए कई गांवों में लोगों ने पर्यटकों को ग्रामीण संस्कृति की जानकारी देने के लिए रात्रि विश्राम की सुविधा भी उपलब्ध करवाई है।

पिछले वर्षों की तुलना में वर्ष 2017 में सीकर में विदेशी पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। देशी पर्यटकों को भी हवेलियां व हर्ष पर्वत भा रहा है। विदेशी पर्यटकों को आकृषित करने के लिए इंटरनेट व ऑनलाइन बुकिंग की भी कई सुविधा शुरू करने से यह फायदा मिल रहा है।
