
सीकर. झुुंझुनूं जिले के गांव देरवाला में बायो-सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट का विरोध कर रहे ग्रामीणों और संघर्ष समिति का धरना बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश सुंडा, पूर्व उप सभापति बिमला बेनीवाल, सरपंच रेखादेवी तथा युवा विकास मंच के अध्यक्ष मनोज मील के नेतृत्व में नगर परिषद, जिला प्रशासन, प्लांट की कंपनी व प्रक्रिया के भ्रष्ट अफसरों की चार चिता सजाई और पूरे क्रियाकर्म किए। जब चिता जलाई जा रही थी। उसी वक्त कुछ ग्रामीण इतने भावुक हो गए कि उन्होंने अग्नि समाधि लेने की कोशिश की। लेकिन मौके पर मौजूद समिति अध्यक्ष दिनेश सुंडा के अलावा शहर कोतवाल गोपालसिंह तथा सदर सीआई शंकर छाबा ने ग्रामीणों को समझाइश कर रोका।
समिति अध्यक्ष सुंडा ने कहा कि हमें ना तो कानून हाथ में लेना है और ना ही ऐसा कोई काम करना है कि आंदोलन गलत दिशा की ओर बढ़ जाए। आंदोलन सही दिशा में बढ़ रहा है और हर हाल में प्रशासन और नगर परिषद को पीछे कदम करने होंगे।
पीडब्ल्यूडी मंत्री युनूस खान तथा सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने भी मामले में समिति की पैरवी की। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल सुंडा के अलावा सरपंच रेखादेवी, मनोज मील, उप सरपंच सुधीर शर्मा, बिमला बेनीवाल, अनिल बेनीवाल, रामनिवास बेनीवाल, मंगेज मीणा, बजरंग धाबाई, बलबीर मोटसरा, वीरेंद्र बेनीवाल, राजकुमार बेनीवाल आदि मौजूद थे।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने कहा है कि जब तक नगर परिषद या फिर जिला प्रशासन द्वारा संघर्ष समिति को लिखित आश्वासन नहीं दिया जाएगा। तब तक आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही यदि नगर परिषद या प्रशासन जबरदस्ती काम शुरू करना चाहेगी तो उसका जान पर खेलकर विरोध किया जाएगा।
Updated on:
13 Dec 2017 08:23 pm
Published on:
13 Dec 2017 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
