सीकर. कोतवाली थाना इलाके में चॉकलेट की एजेंसी दिलाने के नाम पर डेढ लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।
सीकर. कोतवाली थाना इलाके में चॉकलेट की एजेंसी दिलाने के नाम पर डेढ लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ओला की ढाणी निवासी विजय पाल पुत्र जगदीश प्रसाद ओला ने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि वह फतेहपुर रोड पर सैनिक कैन्टिन संचालित करता है। जनवरी 2023 से नायकान मोहल्ला निवासी नितेश नन्दन भी उससे सामान खरीद कर रहा था। मेलजोल बढऩे पर उसने उसे अंकिता मार्केटिग चॉकलेट की एजेंसी दिलवाने का झांसा दिया। दो फरवरी को वह एक शख्स को कैंटीन पर लाया और कैंटीन व बैंक खाते से संबधित जानकारी भरी और चॉकलेट की डिलीवरी के लिए डेढ लाख रुपए जमा कराने को कहा। इस पर उसने 6 फरवरी को रुपए जमा करवा दिए। पर इसके बाद उसे चॉकलेट की डिलीवरी नहीं की गई। 17 अप्रेल से आरोपी नितेश ने फोन उठाना भी बंद कर दिया। इस पर जब वह उसके घर गया तो उसने दुबारा फोन करने व घर आने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसे धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।