30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईपीएल पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

लाखों का सट्टा पकड़ा, पांच गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
gambling

17 मोबाइल, 1 टीवी, 1 लैपटॉप जब्त, 90 लाख का हिसाब किताब जब्त, मंगलवार को करवाया था 18 लाख का सट्टा
फतेहपुर. शेखावाटी में फैले सट्टे पर मंगलवार देर रात कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लाखों के सट्टे कारोबार का पर्दाफाश किया है। राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित खबर के बाद एसपी विनीत कुमार के निर्देशन में कोतवाल उदय सिंह यादव ने देर रात को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया गया। वहीं लाखो के सट्टे के कारोबार का खुलासा करते हुए कई सामान जब्त किया है। कोतवाल उदय सिंह ने बताया कि सट्टे की कार्रवाई के लिए विशेष टीम का गठन कर रखा था। इसी दौरान मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर रात को करीब साढ़े 10 बजे पुलिस ने चूरू बस स्टैंड पर एक दुकान पर बने कमरे में कुछ लोग सट्टा करवा रहे थे। पुलिस ने दबिश देकर पांच लोंगो को हिरासत में ले लिया । उदय सिंह यादव ने बताया कि अमृतनाथ आश्रम के पास के निवासी दयानन्द सैनी पुत्र बिरजू राम सैनी,राजीव कुमार कटारिया पुत्र नारायण प्रसाद कटारिया, पवन सैनी पुत्र किशोरी लाल सैनी निवासी वार्ड 34 ,जयेन्द्र पुत्र उमेद कुमार जागिड़,शिवलाल हरिजन पुत्र बाबूलाल निवासी टिबड़ो के मौहल्ल को गिरफतार कर इनके पास से 17 मोबाइल,18 हजार नगद,लेपटॉप,एलईडी सहित अन्य उपकरण जब्त किये है। आरोपियों के पास पुलिस को डायरी मिली। उदय सिंह यादव ने बताया कि मंगलवार के मैच का करीब 18 लाख का हिसाब किताब था। वहीं पिछले तीन दिनों के मैचों का 90 लाख रूपते का हिसाब किताब लिखा था। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर सट्टा करने वालो के नाम जान रही हैं। सूचना पर रात को करीब साढ़े 10 बजे पुलिस ने चूरू बस स्टैंड पर एक दुकान पर बने कमरे में कुछ लोग सट्टा करवा रहे थे। पुलिस ने दबिश देकर पांच लोंगो को हिरासत में ले लिया ।

Story Loader