27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gang Rape: नवविवाहिता से सामूहिक बलात्कार, विरोध करने पर आरोपियों ने मारी गोली

राजस्थान के सीकर जिले की एक नव विवाहिता से हरियाणा में सामूहिक बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Oct 09, 2022

Gang Rape: नवविवाहिता से सामूहिक बलात्कार, विरोध करने पर आरोपियों ने मारी गोली

Gang Rape: नवविवाहिता से सामूहिक बलात्कार, विरोध करने पर आरोपियों ने मारी गोली

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले की एक नव विवाहिता से हरियाणा में सामूहिक बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि चार युवकों ने शराब के नशे में उस बलात्कार का शिकार बनाया। विरोध करने पर एक आरोपी ने उसके पैरों में गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद उसे उपचार के लिए रोहतक के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहंा उसके पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच व आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

एक साल पहले हुई थी शादी, मैड का काम करती थी पीडि़ता
रोहतक की अर्बन एस्टेट थाना अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया पीडि़ता ने चार आरोपियों पर सामूहिक बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाया है। उसने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वह राजस्थान के सीकर जिले की रहने वाली है। जिसकी शादी एक साल पहले ही हुई थी। शादी के बाद उसने एक बच्ची को भी जन्म दिया। उसने रिपोर्ट में बताया कि परिवार के पालन पोषण के लिए लोगों के घरों में खाना बनाने का काम करती है। जिनमें से एक घर के युवक ने उसे गुरुवार को घर के काम के लिए अपने गांव बुलाया था। उसके बुलावे पर वह गांव में शाम को पहुंची तो युवक अपने तीन अन्य साथियों के साथ शराब पी रहा था। उसे देख चारों ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और बाद में उसके साथ चारों ने शराब के नशे में उसके साथ जबरदस्ती बारी- बारी से ज्यादती की। विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। एक युवक ने उसके पैरों में गोली मार दी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

एक नामजद आरोपी
थानाधिकारी ने बताया कि मामले में पीडि़ता ने एक आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है। जबकि तीन अन्य को शामिल बताया है। पुलिस उनकी पहचान व तलाश में जुटी है।