
लाखनी गांव की खालडावाली ढाणी की नेहा बाजिया ने विश्व ताइक्वांडो फैडरेशन की 13वीं एयू ताइक्वांडो चैम्पियनशिप प्रिंसेज कम 2017 में भाग लेकर स्वर्ण पदक जीता है। थाईलैंड में आयोजित इस प्रतियोगिता में नेहा ने 33-36 किलो भार वर्ग में हिस्सा लिया। नेहा के साथ थाईलैंड गए पिता डॉ. सुभाष चन्द बाजिया ने बताया कि प्रतियोगिता थाईलैण्ड की असम्पशन यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई जिसमें नेहा ने 33-36 किलो भार वर्ग में हिस्सा लिया। रविवार को नेहा का फाइनल मुकाबला थाईलैण्ड की नेप्थ के साथ हुआ, जिसमें नेहा 3-11 से विजयी रही।
Read:
नेहा के जीत की खबर लाखनी गांव में पहुंची, तो लोग खुशी से झूम उठे। नेहा के दादा हनुमानराम व दादी जमना देवी ने पोती को फोन पर जीत की बधाई दी। दादा ने बताया कि नेहा की छोटी बहन रितिका पुत्री डॉ. बीरबल सिंह भी ताइक्वांडों में नेशनल खेल चुकी है। दादी जमना देवी ने बताया उसके चार बेटे हैं तथा चारों की नौ पोतिया हैं। उन्होंने पोतियो को कभी भी बंदिशों में नहीं रखा। दो पोतिया जयपुर से सीए कर रही हैं व एक मेडिकल की तैयारी कर रही है।
Published on:
27 Mar 2017 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
