
Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में हो रहे उपचुनाव के बीच नेता एक दूसरे पर जमकर बयानों के तीर चला रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं ऐसे व्यक्ति के क्या मुंह लगूं, उसे काम तो करना नहीं है, सिर्फ फालतू की बातें ही करनी है। उन्होंने महेश जोशी मामले पर बोलते हुए कहा कि जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी भी हो जाएगा।
दरअसल, डोटासरा ने बुधवार को अपने सीकर स्थित निवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, जिसका जवाब जनता आने वाले उपचुनाव में जरूर देगी।
सीकर दौरे के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उपचुनाव में पार्टी की बड़ी जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि संगठन पूरे तरीके से सक्रिय है, सब लोगों की ड्यूटी लगा दी है और सब लोग काम कर रहे हैं। आगे डोटासरा ने कहा कि फिलहाल कांग्रेस चार सीटों पर काबिज है और यह आंकड़ा और आगे बढ़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव के नतीजे में भारतीय जनता पार्टी के खाते में जीरो सीट आएगी।
गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं ऐसे व्यक्ति के क्या मुंह लगूं, उसे काम तो करना नहीं है, सिर्फ फालतू की बातें ही करनी है। अगर वह अपने विभागों शिक्षा और पंचायती राज में अच्छा काम करेंगे, तो उनकी तारीफ होगी और कमियां छोड़ेंगे, तो हम उन कमियों को उजागर करेंगे।
डोटासरा ने मदन दिलावर को नसीहत देते हुए कहा कि वह अपने विभाग में काम करें और काम करके जनता को दिखाएं। मदन दिलावर को शिक्षा विभाग और पंचायती राज विभाग में काम करना चाहिए, बजाय इसके की फालतू की बातें करें।
वहीं, भजनलाल सरकार के लिए बोलते हुए डोटासरा ने कहा कि सरकार की ओर से प्रदेश में कुछ भी काम नहीं करवाए जा रहे हैं। आज मंत्री और विधायक सब परेशान हैं, ब्यूरोक्रेसी इतनी हावी है कि अधिकारी मनमर्जी कर रहे हैं और आम जनता परेशान है। शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पानी और तमाम मूलभूत सुविधाओं के लिए जनता सरकार का मुंह ताक रही है, लेकिन सरकार आमजन का कोई काम नहीं कर रही है।
JJM घोटाले को लेकर हाल ही में पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से दर्ज की गई एफआईआर पर भी डोटासरा ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में अक्सर मुकदमे दर्ज होते रहते हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी भी हो जाएगा। इस दौरान डोटासरा बोले कि जो दोषी होंगे, वे सलाखों के पीछे चले जाएंगे।
गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने 5 नवंबर (मंगलवार) को दौसा में कहा था कि राजस्थान के विद्यार्थियों का सबसे बड़ा कोई दुश्मन है तो वह गोविंद सिंह डोटासरा है। उन्होंने बिना भवन और शिक्षकों के स्कूल खोल दिए। डोटासरा जी आंखों पर पट्टी बांधकर घूम रहे हैं।
Published on:
06 Nov 2024 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
