
राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला कस्बे के कांवट मार्ग स्थित टांका स्टैंड पर बुधवार शाम को एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बारात में जा रहे दूल्हे के ताऊ सहित 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को निजी वाहन से कस्बे के राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां पर दूल्हे के ताऊ को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रैफर कर दिया।
मृतक के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है जहाँ पर गुरुवार को उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। हैड कांस्टेबल बलवीर सिंह ने बताया कि कार सवार चौकड़ी से बारात लेकर ढोडसर के पास सिंगोद खुर्द जा रहे थे कि टांका बस स्टैंड पर कांवट की तरफ से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मारकर काफी दूर तक घसीटता ले गया।
दुर्घटना में कार में सवार चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने चौकड़ी निवासी कानचंद रैगर (75) को मृत घोषित कर दिया तथा प्रहलाद रैगर (70) व दिवराला निवासी कालूराम व नाथूराम रैगर को प्राथमिक उपचार की बाद हालत गंभीर होने पर सीकर रैफर कर दिया गया। कार में सवार चारों रिश्तेदार बारात लेकर चौकड़ी से सिंगोद खुर्द ढोड़सर जा रहे थे। मृतक कानचंद रैगर रिश्ते में दूल्हे का ताऊ था। शव को कस्बे के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है जहां पर गुरुवार को उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
Published on:
08 Dec 2022 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
