
Video: हार्डकोर अपराधी बच्या को किया कोर्ट में पेश
नीमकाथाना. आनंदपाल गैंग का हार्डकोर अपराधी मनीष उर्फ़ बच्या को पुलिस शनिवार सुबह कोर्ट में पेश किया। आरोपी मनीष उर्फ राजू ठेठ हत्याकांड का मुख्य आरोपी भी है। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच अजमेर से नीमकाथाना कोर्ट में पेश किया । इस दौरान कोर्ट छावनी में तब्दील हो गया। मामले के मुताबिक आरोपी पर 2019 में मामला दर्ज होने पर कोर्ट में उसकी पेशी थी। गौरतलब है कि सीकर में राजू ठेठ हत्याकांड में बच्या की मुख्य भूमिका थी इसी ने ही ठेठ पर ताबड़तोड़ गोलियां चला कर उसकी हत्या कर दी थी। उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार करने के बाद उसे अजमेर जेल में भेजा था। पुलिस ने अजमेर जेल से उसे चोरी के मामले में नीमकाथाना कोर्ट में पेश किया गया। मनीष उर्फ बच्या पर नीमकाथाना सहित कई थानों में मामले दर्ज हैं।
Published on:
17 Jun 2023 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
