11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सीकर में नाबालिग को होटल ले जाकर किया गैंगरेप, गांव के युवक व साथी पर आरोप, मामला दर्ज

सीकर जिले में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। गांव के रहने वाले आरोपी युवक व उसके साथी ने नाबालिग लड़की को होटल में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

kamlesh sharma

Jan 11, 2026

सांकेतिक फाइल फोटो पत्रिका

सीकर। सीकर जिले में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। गांव के रहने वाले आरोपी युवक व उसके साथी ने नाबालिग लड़की को होटल में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। आरोपियों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के पिता ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार पीड़िता के पिता ने एफआइआर में बताया कि उनकी बेटी (15) 10 जनवरी को सुबह 10:30 बजे किसी काम से गांव में गई थी। इसी दौरान गांव के रहने वाले एक युवक और उसके साथी ने नाबालिग को रोक लिया। दोनों उसे डरा-धमकाकर एक होटल में ले गए और वहां पर पीड़िता को धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया।

पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज

शनिवार दोपहर पीड़िता घर पहुंची तो वह मायूस व घबराई हुई नजर आई। घरवालों ने कारण पूछा तो पीड़िता ने अपने साथ हुई आपबीती बताई। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया है।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही एक स्कूल जाने वाली छात्रा को बीच में रोककर उसे होटल में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। उक्त मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।