
सीकर. जिले के ग्राम पंचायत लाखनी में रविवार को नवनिर्मित ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड कार्यालय भवन व गोदाम का लोकार्पण व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाखणी के खेल मैदान की चारदीवारी व खाद्य भंडारण का शिलान्यास कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया व अध्यक्षता मदनलाल बाजिया ने की। ग्राम पंचायत लाखनी व ग्राम सेवा सहकारी समिति एवं ग्रामीणों ने मिलकर मुख्य अतिथि बंशीधर बाजिया मंत्री का माला व साफा पहनाकर जमकर स्वागत किया। मंत्री बाजिया ने उपस्थित ग्रामीणों को कहा कि लाखनी गांव के लिए विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है लेकिन आप चुनाव में कमी नहीं छोडऩा। विकास के लिए पैसा बहुत है लेकिन लाने वाला चाहिए जिससे क्षेत्र में चौमुखी विकास हो सके। ग्राम पंचायत लाखनी में पानी की समस्या थी जिसके लिए एक करोड सत्ताईस लाख रूपये पास करवा दिए हैं जिसका काम जल्दी चालू हो जाएगा ।
लाखनी गांव से धीरज पूरा जाने वाले रास्ते के लिए एक करोड़ 18 लाख रुपये की स्वीकृति करवाया है जो रोड का काम पूरा हो गया है । इसी तरीके से सभी काम सवा 3 करोड रुपए लाखनी गांव के विकास के लिए दिए हैं। महेश बाजिया ने बताया कि लाखणी ग्राम सेवा सहकारी समिति कार्यालय भवन व गोदाम निर्माण परियोजना राज्य सरकार बजटीय के तहत नौ लाख निन्यानबे हजार सात सौ पच्चास रुपए की लागत से बना है जिसका लोकार्पण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री बंशीधर के कर कमलों द्वारा हुआ ।
इसी के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाखणी के खेल मैदान की चारदीवारी के लिए दस लाख छियत्तर हजार रूपये व खाद्य भंडारण के लिए बारह लाख छप्पन हजार रूपये स्वीकृत हुए जिनका भी मंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष झाबर सिंह बाजिया ,सरपंच प्रतिनिधि जगदीश प्रसाद बाजिया ,पूर्व सरपंच सूरजमल बाजिया, पूर्व सरपंच छीगन सिंह बाजिया, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बलदेव सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीकर फूल सिंह बाजिया ,सागरमल बाजिया डीलर, प्रधानाचार्य मोहन लाल बाजिया ,ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष बहादुर सिंह ,समिति व्यवस्थापक सरदार सिंह ,सहित सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थी
Published on:
15 Apr 2018 05:03 pm

बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
