26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: तेज बरसात से नदी- नालों में चली चादर, डूबने से बाल बाल बचा बाइक सवार

राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार को बादल फिर जमकर बरसे। सीकर शहर व आसपास के इलाकों में करीब 15 मिनट तो नीमकाथाना, गणेश्वर व नजदीकी क्षेत्रों में एक घंटे तक बादल झमाझम बरसे।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jul 14, 2021

bar.jpg

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार को बादल फिर जमकर बरसे। सीकर शहर व आसपास के इलाकों में करीब 15 मिनट तो खंडेला, नीमकाथाना, गणेश्वर व नजदीकी क्षेत्रों में एक घंटे तक बादल झमाझम बरसे। जिससे सड़कें दरिया बन गई तो खेत तालाब में तब्दील हो गए। गणेश्वर की कातली नदी सहित कई नालों में भी पानी की चादर चल गई। खंडेला में एक बाइक सवार पानी के बहाव में बहता-बहता बचा। निचले इलाकों में पानी भराव से स्थानीयवासियों व राहगिरों की परेशानी बढ़ गई। वहीं, बरसात से मौसम सुहाना होने के साथ एकबारगी गर्मी से भी निजात मिली। इससे पहले अंचल में सुबह से आंशिक बादल छाए हुए थे। जिसके बीच बीच में सूरज की लुकाछिपी चल रही थी। इसी बीच दोपहर करीब दो बजे अचानक पानी से भरे बादल आए और झमाझम बरसने लगे।

लगातार दूसरे दिन मेघ मेहरबान
सीकर में मेघ लगातार दूसरे दिन मेहरबान रहे। इससे पहले मंगलवार को भी सीकर शहर, फतेहपुर व लक्ष्मणगढ़ व हर्ष सहित विभिन्न इलाकों में जमकर बरसात हुई थी। जिससे जगह जगह जल भराव हो गया था। फतेहपुर के अंडर पास में पानी भरने से दो बसें भी फंस गई थी। जिनमें सवार यात्रियों को करीब डेढ घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका।

इन जिलों में था आज बरसात का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार बुधवार को पूर्वी राजस्थान के सीकर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, चित्तौडगढ़़, धौलपुर, डूंगरपुर, झुंझुनूं, करौली, प्रतापगढ़, उदयपुर व राजसमंद तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, चूरु, हनुमानगढ़, श्री गंगानगर, नागौर, जैसलमेर व जोधपुर जिले में बिजली चमकने व बादल गरजने के साथ बरसात होने की संभावना जताई गई थी।

दो दिन बाद तेज होगी बरसात की गतिविधि
इधर, मौसम विभाग के अनुसार मानसून अब पूरे प्रदेश में सक्रीय हो गया है। लेकिन, इसकी गतिविधियां अभी तीन दिन कुछ सामान्य रहेगी। इसके बाद 17-18 जुलाई से बरसात गतिविधियां प्रदेश में बढ़ जाएगी। जिसका असर पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा। इस दौरान प्रदेश में हल्की से लेकर मध्यम व तेज गति की बरसात होगी।