12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

VIDEO. तेज रफ्तार जीप पोल से टकराकर घर के पास पलटी , तीन घायल, बाल बाल बची झाडू लगा रही महिला

(High speed jeep overturned after hitting the pole in khandela) राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला कस्बे में सोमवार को एक तेज रफ्तार जीप आबादी क्षेत्र में अनियंत्रित हो गई।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Apr 26, 2021

VIDEO. तेज रफ्तार जीप पोल से टकराकर घर के पास पलटी , तीन घायल, बाल बाल बची झाडू लगा रही महिला

VIDEO. तेज रफ्तार जीप पोल से टकराकर घर के पास पलटी , तीन घायल, बाल बाल बची झाडू लगा रही महिला

सीकर/खंडेला. राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला कस्बे में सोमवार को एक तेज रफ्तार जीप आबादी क्षेत्र में अनियंत्रित हो गई। जीप जबरदस्त तरीके से एक पोल से टकराकर एक घर से सटकर पलट गई। हादसे में जीप सवार तीन जने घायल हो गए। जबकि गनीमत से चंद पलों पहले ही घर के बाहर झाडू निकाल रही महिला बाल- बाल बच गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसी बीच जीप सवार चोट के बावजूद भी मौके से भाग छूटे।

जमीन से उखड़कर पोल के दो टुकड़े
जानकारी के अनुसार हादसा राज्य मार्ग 37 पर कोटड़ी लुहारवास गांव में हुआ। यहां खंडेला की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार जीप उदयपुरवाटी की तरफ जा रही थी। इसी दौरान कोटड़ी लुहारवास गांव में टावर के पास अनियंत्रित होकर वह आबादी क्षेत्र में एक पोल से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि टकराते ही पोल उखड़कर दो टूकड़ों में बंट गया। वहीं, जीप भी एक मकान से बिल्कुल सटते हुए पलट गई। घटना से चंद पलों पहले ही उस मकान में रहने वाली ममता देवी उसी जगह झाड़ू लगा रही थी। गनीमत से वह हादसे का शिकार होने से बच गई। हालांकि जीप में सवार चालक सहित तीन जनों को हल्की चोट आई। हादसे की आवाज सुनकर नजदीकी लोग मौके पर जमा हो गए। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन, इसी बीच जीप चालक मौका देखकर वहां से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


खेत में रखा कड़बी का छूरा जला
श्रीमाधोपुर। हल्के के ग्राम कंचनपुर में श्रीमाधोपुर रोड के पास स्थित एक खेत में रविवार दोपहर कड़बी के छूंरे में आग लग गई। जिससे सैकड़ों मण कड़बी जलकर राख हो गई। लोगों ने जब आग की लपटे देखी तो इसकी सूचना किसान विश्वनाथ काशीप्रसाद घीया को दी। अनिल कुमार घीया ने बताया कि खेत में करीब सौ मण कड़बी पड़ी थी। जिसमें आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग इतनी भयंकर थी की लोग कुछ समझ पाते तब तक पूरी कड़बी जलकर राख हो गई। घटना के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।