31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर में गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने खोला राज, जेल में इसलिए पढ़ते थे हनुमान चालीसा

रविवार को सीकर दौरे पर आए गृहमंत्री गुलाबचंद ने कहा कि भारत सरकार ने सभी राज्यों से सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर राय मांगी थी।

2 min read
Google source verification
Home Minister Gulabchand Kataria visit clc ground sikar

सीकर में बोले गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया- तनाव दूर करने के लिए जेल में पढ़ी हनुमान चालिसा

सीकर.

सटोरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सरकार जल्द कानून लेकर आएगी। रविवार को सीकर दौरे पर आए गृहमंत्री गुलाबचंद ने कहा कि भारत सरकार ने सभी राज्यों से सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर राय मांगी थी। राजस्थान सरकार ने सख्त कार्रवाई के कानून सहित अन्य सुझावों को लेकर राय भिजवा दी है। यदि यह कानून लागू होता है तो सटोरियों के खिलाफ निश्चित तौर पर सख्त कार्रवाई होगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सवाल को लेकर कटारिया ने कहा कि हम व्यक्ति को मानने वाले लोग नहीं है। हम पूरी टीम बनाकर काम करते है। जब लोग हमारे सरकार बनाने को लेकर मजाक उड़ाते थे। उस दौर में भी हमने टीम बनाकर काम किया।

दुगुने से ज्यादा कोई नहीं ले सकता
सीकर में सूदखोरों की वजह से तीन लोगों के आत्महत्या करने के मामले में पत्रिका के सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि सूदखोरी के लिए कई कानून बने हुए है। कई बार हम सख्ती से इन कानूनों की पालना नहीं करा पाते है। गृहमंत्री ने कहा कि कोई कितना भी बड़ा सूदखोर या बैंक क्यो नहीं हो वह दुगने से ज्यादा वसूल नहीं कर सकता है।


बढ़ती आत्महत्या को लेकर चिन्ता
कटारिया ने कहा कि बढ़ती आत्महत्याओं को लेकर केन्द्र सरकार भी चिन्तित है। न्यायालय में जिन सबूतों के साथ इस तरह के मामलों को रखा जाना चाहिए। कई बार हम नहीं रख पाते है।


जेल में पढ़ी है हनुमान चालीसा

गृहमंत्री ने कई पुराने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह जेल में भी हनुमान चालीसा के पाठ करते थे। इस कारण कभी भी जीवन में तनाव हावी नहीं हुआ।

Read More :

शेखावाटी में मजबूरी, व्यापार और क्रिकेट सट्टा से फैलती सूदखोरी की अमरबेल, छात्रों को भी नहीं छोड़ा !

शेखावाटी में उधारी का अंजाम सिर्फ मौत !, तेजी से फैल रहा है सूदखोरी का चक्रव्यूह, खाकी फिर भी मौन

Story Loader