सीकर

हड़ताल के फेर में अटकी 15 दिनों से आशियाने की उम्मीद, आज से मिली थोड़ी राहत

जिलेभर में अटकी आठ हजार से अटकी रजिस्ट्री

2 min read
May 04, 2023
गुरुवार दोपहर बाद से मिली थोड़ी राहत

कर्मचारियों के आंदोलन के फेर में आमजन का आशियान का सपना भी उलझ गया है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पिछले 15 दिनों से जमीनों की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। इसके पीछे वजह कर्मचारियों के आंदोलन है। हालांकि गुरुवार से सूचना सहायकों के काम संभालने से रजिस्ट्री होना शुरू हो गई। अकेले सीकर जिले में आठ हजार से अधिक लोग रजिस्ट्री के चक्कर लगाने पर मजबूर है। दरअसल, आमजन की मुसीबत मंत्रालयिक कर्मचारियों की हड़ताल के साथ ही बढ़ गई है। इस दौरान ज्यादातर कार्यालयों में कामकाज ठप हो गया। इस बीच राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने भी आंदोलन का बिगुल बजा दिया। इनके आंदोलन की सुलह होती उससे पहले सूचना सहायकों ने कार्य बहिष्कार कर दिया। इससे कामकाज पूरी तरह ठप हो गया। बुधवार को सूचना सहायकों के काम पर लौटने के साथ आमजन को राहत की आंस बंधी है। वहीं रजिस्ट्री नहीं होने की वजह से सरकार को भी लाखों रुपए की आय भी प्रभावित रही है।

ऐसे समझें आमजन का दर्द....
केस एक: भुगतान कर चुके, लेकिन दस्तावेज अटके
सीकर निवासी अनिल कुमार ने बताया कि उन्होंने पिछले दिनों झुंझुनूं बाईपास इलाके में एक भूखण्ड लिया। पिछले दिनों रियल एस्टेट कंपनी को पूरा भुगतान भी कर दिया। लेकिन अभी तक रजिस्ट्री नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि कई बार सब रजिस्ट्रार कार्यालय में चक्कर लगाकर आ गए, लेकिन वहां हड़ताल की वजह से काम प्रभावित होने का तर्क दिया जाता है।

केस दो: नहीं हो पा रहा लोन
जयपुर रोड निवासी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले दिनों आशियाने का सपना पूरा करने के लिए भूखंड लिया था। रजिस्ट्री नहीं होने की वजह से लोन की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है। यदि अब रजिस्ट्री होगी तो लोन प्रक्रिया भी पांच दिन बाद शुरू हो सकेगी।

इनका कहना है
मंत्रालयिक कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से कामकाज प्रभावित रहा। इसके बाद राजस्व विभाग और सूचना सहायकों के आंदोलन की वजह से रजिस्ट्री नहीं हो सकी। गुरुवार से आमजन को राहत मिल सकेगी। अकेले सीकर कार्यालय में अमूमन रोजाना 100 से अधिक रजिस्ट्री होती है। जल्द लंबित मामलों का निपटारा कर आमजन को राहत दी जाएगी।
भीमसेन सैनी, सब रजिस्ट्रार, सीकर

Published on:
04 May 2023 04:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर