29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क हादसे में पत्नी की मौत के बाद पति ने इसलिए बनवा दिया मंदिर, पुलिस से करवाई पूजा-पाठ

Husband Build temple in Wife's Memory : सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे से दस किमी दूर एनएच 58 सालासर रोड पर दो माह पूर्व सडक़ दुर्घटना में मृत्यु होने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी ( Married Woman Died in Road Accident ) की स्मृति में हनुमान मंदिर बनवाया दिया।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Naveen Parmuwal

Oct 14, 2019

सड़क हादसे में पत्नी की मौत के बाद पति ने इसलिए उसी जगह बनवा दिया मंदिर, पुलिस से करवाई पूजा-पाठ

सड़क हादसे में पत्नी की मौत के बाद पति ने इसलिए उसी जगह बनवा दिया मंदिर, पुलिस से करवाई पूजा-पाठ

सीकर।
Husband Build temple in Wife's Memory : सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे से दस किमी दूर एनएच 58 सालासर रोड पर दो माह पूर्व सडक़ दुर्घटना में मृत्यु होने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी ( Married Woman Died in Road Accident ) की स्मृति में हनुमान मंदिर बनवाया दिया। मंदिर में शनिवार रात वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन किया गया। रविवार सुबह हनुमत प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई। खूडी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता गणेश शर्मा ने बताया कि गत 16 अगस्त को जींद निवासी जितेन्द्र कौशिक की पत्नी सुनीता कौशिक की सालासर रोड पर सडक़ हादसे में मौत हो गई थी, जिस पर उसके पति जितेन्द्र ने दुर्घटना स्थल के पास हनुमान मंदिर बनवाया है।

Read More :

अपने पिता को लेने गया था बेटा, घर लौटकर आई उसकी लाश तो मच गया कोहराम

खूडी निवासी सतपाल थालौड और महेन्द्र थालौड ने मंदिर के लिए नि:शुल्क भूमि प्रदान की। मंदिर बनाने वाले जितेन्द्र कौशिक ने कहा कि यहां मंदिर बनवाने से इस रोड पर सडक़ दुर्घटनाओं में कमी आएगी। मंदिर में शनिवार रात वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन किया गया। रविवार सुबह हनुमत प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई ।सदर थाना प्रभारी आलोक पूनियां,डीसीए कोषाध्यक्ष रमेश भोजक, धीसाराम व्यास, सतपाल थालौड, महेन्द्र थालौड,गणेश शर्मा खूडी,संजू खीचड सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।

Read More :

अवैध खनन पर कार्रवाई के लिए पहुंची टीम को मारने के लिए दौड़े हथियारबंद 50-60 लोग

दूसरों की जिंदगी बच जाए
जितेन्द्र ने बताया कि सडक़ हादसे में उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। उसके बाद से ही उन्होंने मंदिर बनवाने का मन बना लिया था। इसके लिए उन्होंने आसपास के लोगों से संपर्क कर मंदिर बनाने के लिए मदद मांगी। जिस पर सतपाल थालौड और महेन्द्र थालौड ने मंदिर के लिए नि:शुल्क जमीन देने की सहमति दी। जितेन्द्र ने जमीन पर मंदिर निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया। उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि उनकी पत्नी की तरह ही कोई ओर हादसे का शिकार हो।

Story Loader