13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

illicit relation: मामी से थे अवैध संबंध, रोड़ा बनने पर भांजे ने मामा की काट दी गर्दन, मामी ने भी दिया साथ

राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला कस्बे में मामी के साथ अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे मामा को उसी के सगे भांजे ने मामी की शह पर दांतले से गर्दन काटकर मौत के घाट उतार दिया।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Mar 17, 2024

मामी से थे अवैध संबंध, रोड़ा बनने पर भांजे ने मामा की काट दी गर्दन, मामी ने भी दिया साथ

मामी से थे अवैध संबंध, रोड़ा बनने पर भांजे ने मामा की काट दी गर्दन, मामी ने भी दिया साथ

राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला कस्बे में मामी के साथ अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे मामा को उसी के सगे भांजे ने मामी की शह पर दांतले से गर्दन काटकर मौत के घाट उतार दिया। रिश्तों को तार-तार करने वाल घटना सुनकर हर कोई हतप्रद रह गया। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का 24 घंटे में खुलासा करते हुए आरोपी मामी- भांजे को गिरफ्तार कर लिया है। खंडेला थाना इलाके में शुक्रवार को एक युवक की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या कर दी थी। दोनों आरोपियों ने यू-ट्यूब पर हत्या करने के तरीके खोजे थे, लेकिन दो बार असफल हो गए थे। थानाधिकारी मांगीलाल ने बताया कि मृतक युवक किशन मीणा (35) का हत्या उसी के सगे भांजे आशीष मीणा (19) पुत्र गोपाल मीणा निवासी शाहपुरा थाना जाजोद ने की है। मामी के साथ अवैध संबंधों में मामा बाधक बन रहा था, तो मामी की सह पर भांजे ने मामा को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। गुरुवार रात को भांजे ने मामा को शराब ठेके से शराब दिलवाकर नले में ले गया। वहां पर उसने उसे शराब पिलाई ओर जब किशन को नशा ज्यादा हो गया तो आरोपी भांजे ने धारदार हथियार दांतले से उसकी गर्दन पर तेजी से वार किया। एक ही वार में किशन वहीं पर ढेर हो गया। इसके बाद आरोपी भांजे ने एक दो वार ओर कर दिए कि कही मामा बच ना जाए। मामा की हत्या करने के बाद आरोपी भांजा अपने गांव चला गया। पुलिस टीम ने मौके से साक्ष्य ओर जानकरी जुटानी शुरू किया। बार-बार शक की सुई मृतक के भांजे पर जा रही थी। बाद मृतक के भांजे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा। उसकी बातों से उस पर शक गहरा होने पर उससे शख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने अपने मामा की हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी भांजे को शुक्रवार शाम को ही गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी मृतक की पत्नी निर्मला (28) को शनिवार शाम को गिरफ्तार किया गया। हत्याकांड के खुलासे में कांस्टेबल चंद्रभान व कन्हैयालाल की अहम भूमिका रही।

यू-ट्यूब पर देखा दांतले से खून करने का तरीका
आरोपी युवक ने अपने मामा को ठिकाने लगाने के लिए यू-ट्यूब पर हत्या करने के तरीके देखे और इसके बाद वारदात को अंजाम दिया। मामा की हत्या करने की इससे पहले भी मामी भांजे ने दो बार हत्या करने की नाकाम कोशिश की थी पर कामयाब नहीं हुए। एक बार तो उसे फांसी पर लटका कर और दूसरी बार करंट लगाकर उसे मारने का प्रयास किया था। आरोपी युवक मामा की हत्या कर अपने गांव जाने के बाद सुबह वापस ननिहाल आ गया था। वह घटनास्थल पर आने के बजाय वहां आसपास ही घूमता रहा।

पत्नी ने भेजा था रात को सामान लाने
प्लान के अनुसार आरोपी शाम को अपने ननिहाल में घर के आसपास आ गया था। मृतक मामा भी घर पर आने पर मृतक की पत्नी ने उसे समान लाने के लिए घर से दुकान पर भेज दिया और आरोपी भांजे को मामा के बाहर जाने की सूचना दे दी। आरोपी उसे घर से थोड़ी दूर मिला और शराब ठेके पर ले जाकर शराब दिलाई ओर नले में ले गया।

घर जाकर धोये खून से सने कपड़े

मामा ही हत्या के बाद आरोपी भांजे का कोट सहित अन्य कपड़े खून से सन गए थे। आरोपी बाइक से अपने गांव शाहपुरा (ठिकरिया) गया और रात में ही कपड़े व अन्य खून से सने कपड़े ओर दांतले को धोया ताकि किसी को हत्या की भनक तक नहीं लग सके।