Weather Forecast: तराई क्षेत्रों में सक्रिय हो चुके पश्चिमी विक्षोभ के असर से सीकर जिले में मौसम में बदलाव आ गया है। शुक्रवार रात से छाए बादलों के कारण मौसम केन्द्रों पर तापमान में उछाल दर्ज किया गया है।
Weather Update: तराई क्षेत्रों में सक्रिय हो चुके पश्चिमी विक्षोभ के असर से सीकर जिले में मौसम में बदलाव आ गया है। शुक्रवार रात से छाए बादलों के कारण मौसम केन्द्रों पर तापमान में उछाल दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार से बादल छंट जाएंगे और तापमान में उतार-चढ़ाव आएगा। सीकर में शनिवार सुबह से छितराए बादलों ने डेरा जमा लिया। दिनभर बादलों की लुकाछिपी के बीच बारिश के आसार नजर आए। दिन ढलते ही मौसम सर्द होने लगा। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री व न्यूनतम झ्र 15 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें : Weather Update: अगले 24 घंटे ऐसा रहेगा मौसम, विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
अब आगे क्या
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही उत्तर- पश्चिमी हवाएं चलने लगेगी। इससे नवम्बर के पहले सप्ताह में ही तापमान में उतार-चढ़ाव आएगा। मौसम विभाग ने इससे सर्दी बढ़ने का अलर्ट दिया है।