सीकर

VIDEO: नव निर्मित कक्षा-कक्ष का किया लोकर्पण

नीमकाथाना. ग्राम छापर में नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विघालय में नव निर्मित कक्षा कक्ष का विधायक सुरेश मोदी ने फ ीता काटकर लोकर्पण किया। क्षेत्रवासीयो ने विधायक का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया।

less than 1 minute read
Sep 08, 2023
VIDEO: नव निर्मित कक्षा-कक्ष का किया लोकर्पण

नीमकाथाना. ग्राम छापर में नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विघालय में नव निर्मित कक्षा कक्ष का विधायक सुरेश मोदी ने फ ीता काटकर लोकर्पण किया। क्षेत्रवासीयो ने विधायक का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान मोदी ने कहा कि राज्य सरकार शैक्षिक विकास और नई पीढ़ी के भविष्य को संवारने के लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से भरसक प्रयासों में जुटी हुई है। विद्यालय में शिक्षा के विकास एवं विस्तार की दिशा में अनथक प्रयास किए जा रहे है। इससे छात्रों को बढ़ावा मिला है और नींव मजबूत हो रही है। इस मौके पद गोपाल मोदी, प्रधान प्रतिनिधि राजैन्द्र यादव, सरपंच किशन यादव, प्रेम यादव, धमेन्द्र बडवा, रोहित कालावत, भोलाराम गुर्जर, डिम्पल सैन, सुनिल छापर, सुरेश जांगिड़, गिरधारी यादव, रामचन्द गुर्जर, रामनिवास गुर्जर और समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

लक्ष्मणगढ़ लीग क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

लक्ष्मणगढ़. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं सलामी बल्लेबाज तथा पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर गुरुवार को लक्ष्मणगढ़ आए। उन्होंने यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू हुए लक्ष्मणगढ़ लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस दौरान गंभीर ने कहा कि इस प्रकार के टूर्नामेंट्स से ही बड़े खिलाड़ी निकलते हैं, मैंने खुद भी ऐसे ही टूर्नामेंट से शुरुआत की थी। राजनीति पर गंभीर ने कहा कि ईमानदार लोग बड़ी मुश्किल से मिलते हैं, इसलिए ईमानदार लोगों को चुनिए। कार्यक्रम को दिनेश जोशी, पंचायत समिति सदस्य भागीरथ गोदारा, मास्टर हरलाल धायल, अरुण चौधरी, अलका शर्मा, भंवरलाल डोटासरा, भूप सिंह पूनियां आदि ने भी संबोधित किया। टूर्नामेंट में कुल 161 टीमें भाग ले रही हैं। गायक कलाकर मनीषा सैनी व रविंद्र उपाध्याय ने फिल्मी व राजस्थानी गीतों की प्रस्तुतियां दी।

Published on:
08 Sept 2023 11:19 am
Also Read
View All

अगली खबर