scriptप्रेरणा बनी सरकारी शिक्षिका शबनम भारतीय, बच्चों को पढ़ाने के लिए अपनी सैलरी से लगा दिए मानदेय कर्मी, 10 बच्चों से नामकंन पहुंचे 70 | Inspiring Government Teacher Shabnam Bhartiya Hire Govt School Honorarium Workers From Own Salary | Patrika News
सीकर

प्रेरणा बनी सरकारी शिक्षिका शबनम भारतीय, बच्चों को पढ़ाने के लिए अपनी सैलरी से लगा दिए मानदेय कर्मी, 10 बच्चों से नामकंन पहुंचे 70

सुविधाओं में बढ़ोतरी होने पर नामांकन भी 70 तक पहुंच गया है। विद्यालय में नामांकन बढ़ने के बाद भी विभाग की ओर से शिक्षकों की संख्या में इजाफा नहीं किया गया है।

सीकरMay 12, 2025 / 01:42 pm

Akshita Deora

यदि मन में कुछ करने का जुनून हो तो तमाम मुसीबतों को मात देकर भी समाज को खुशियां बांटी जा सकती है। फतेहपुर इलाके की नवाचारी शिक्षिका शबनम भारतीय के कई नवाचार विद्यार्थियों को सकून दे रहे है। खास बात यह है कि वह जिस भी विद्यालय में पदस्थापित रही उसकी दिशा बदलने में वह खुद पूरी शिद्दत से जुट गई। मेहनत और भामाशाह के सहयोग से कई विद्यालयों की सूरत बदलने में सफल भी हुई।
भारतीय फिलहाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 9 फतेहपुर में कार्यरत है। जनवरी 2021 में जब वह इस विद्यालय में आई तो दस विद्यार्थियों के साथ खंडहरनुमा जीर्ण-शीर्ण विद्यालय भवन मिला। विद्यालय में जर्जर कक्षा कक्षों के अलावा विद्यार्थियों के पेयजल के भी इंतजाम नहीं थे और बिजली का कनेक्शन भी नहीं था। इस वजह से विद्यालय का नामांकन भी नहीं बढ़ रहा था। उन्होंने भामाशाहों से संपर्क कर टूटे-फूटे कोठरी नुमा कमरों को खुले हवादार कक्षा कक्षा का रूप दिलवा दिया। शिक्षिका ने अपने खर्चे पर स्कूल के भवन में बिजली की फिटिंग भी करवा दी। विद्यालय में संसाधन बढ़ने पर नामांकन भी खुद बढ़ने लग गया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के सरकारी टीचर को पहलगाम आतंकी हमले पर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा भारी, निलंबित

वेतन से देती है मानदेय

सुविधाओं में बढ़ोतरी होने पर नामांकन भी 70 तक पहुंच गया है। विद्यालय में नामांकन बढ़ने के बाद भी विभाग की ओर से शिक्षकों की संख्या में इजाफा नहीं किया गया है। विद्यार्थयों की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो, इसके लिए शिक्षिका ने अपने दम पर विद्यालय में मानदेय कर्मचारी भी लगा रखे है। इन मानदेय कर्मचारियों को शिक्षिका की ओर से वेतन दिया जाता है।

यहां भी बदले हालात

इससे पहले भी शबनम भारतीय जिन विद्यालयों में भी वहां के हालातों को बदलने में काफी हद तक सफल रही है। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंडेला छोटा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 13 फतेहपुर, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय ताजसर आदि विद्यालयों में भामाशाहों से काफी सुविधा बढ़ोतरी कराई।
मंडेला छोटा में उन्होंने 8-10 लाख के निर्माण कार्यों के साथ प्रत्येक कक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जिससे शिक्षा के साथ बच्चों को सुरक्षा भी मिले। राजकीय विद्यालय नंबर 13 में उन्होंने अपने वेतन से ऑटो व्यवस्था कर नामांकन में 40 से 50 बच्चों की बढ़ोतरी की।

Hindi News / Sikar / प्रेरणा बनी सरकारी शिक्षिका शबनम भारतीय, बच्चों को पढ़ाने के लिए अपनी सैलरी से लगा दिए मानदेय कर्मी, 10 बच्चों से नामकंन पहुंचे 70

ट्रेंडिंग वीडियो