
Kargil Mati Kalash: नीमकाथाना पहुंची कारगिल माटी कलश यात्रा,शहीदों के किए श्रद्धासुमन अर्पित
नीमकाथाना. अहीर रेजीमेंट की स्थापना को लेकर निकाली जा रही कारगिल माटी कलश यात्रा सोम वार को नीमकाथाना पहुंची। यात्रा के कस्बे में पहुंचने पर समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इसके यादव छात्रावास में स्वागत समारोह हुआ। इसमें शहीदों को याद किया गया तथा शहीदों के परिजनों का सम्मान भी किया गया।यादव समाज अध्यक्ष एडवोकेट अनिरुद्ध यादव ने बताया कि अहीर जन जागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत यादव के साथ उनकी टीम पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि यह कारगिल माटी कलश यात्रा अहिर रेजिडेंट गठन की मांग को लेकर समाज में जनजागरण के लिए निकाली जा रही है। अहीर जन जागृति फाउंडेशन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सुनीता यादव ने बताया कि यह कारगिल माटी कलश यात्रा अहीर धाम से शहीदों की निशानी मिट्टी लेकर पूरे राजस्थान में निकाली जा रही है। इसके बाद पूरे देश में निकाली जाएगी । यह यात्रा का दूसरा चरण है, जो शहीद जेपी यादव की पावन धरा पर पहुंची है। इस अवसर पर डॉक्टर गुमान सिंह यादव महेंद्र मांडिया, विपिन यादव, कृष्ण यादव, कप्तान बलदेव यादव, दिलीप मांडिया, इंद्राज यादव, छात्रावास वार्डन रणवीर यादव, धर्मपाल यादव, शीशराम यादव, चिरंजीलाल, नानूराम बागड़ी, डॉक्टर आरपी यादव, डॉक्टर संजय यादव, नरेंद्र यादव, पप्पू, देशराज यादव, सतीश यादव, महेश यादव, महावीर सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
शहीद को किया नमन
छात्रावास में कार्यक्रम के बाद यात्रा शहीद सुनील यादव, शहीद होशियार सिंह समोता व सांसद सहित जेपी यादव स्मारक पहुंची वहां पर पदाधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा यात्रा के दूसरे चरण को विराम दिया।
छात्रों का स्वागत
नांगल (नाथूसर). राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल नांगल में सोमवार से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं की शुरुआत हुई। परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। सोमवार को कक्षा 12 की अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। इसको लेकर छात्रों में काफी उत्साह नजर रहा।
Updated on:
05 Mar 2024 10:42 am
Published on:
05 Mar 2024 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
