27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हे बाबा श्याम हमने नही सोचा था आपकी नगरी में भी होता है ये काम

खाटूश्यामजी पुलिस चोरियों के खुलासे करने में फिसड्डी साबित हो रही है।

2 min read
Google source verification
khatushyam

खाटूश्यामजी. खाटू के श्याम बाबा से लोगों की गहरी आस्था जुड़ी है श्याम दरबार में भक्त यही आस लिए आता है कि बाबा श्याम उसकी व उसके परिवार ही रक्षा करें व वहां रहने वाले लोग भी यही उम्मीद करते हैं कि उनके घर पर आने वाले हर संकट को खाटू बाबा छूमंतर कर दे। लेकिन अब यहां रहने वाले लोगों की उम्मीदें कमजोर पड़ रही हैं खाटूनगरी में कुछ शातिर ऐसी वारदात को अंजाम दे रहें हैं जिनसे कई खाटुवासियों को चोर लाखों का चूना लगा रहें हैं चोरी से हताश श्याम भक्त यही कहता है कि हे बाबा श्याम हमने नही सोचा था आपकी नगरी में भी ये काम होता है


ये हैं मामले

-डूकिया गांव में 24 मार्च की देर रात चोरों ने राजेन्द्र कुमार, सत्यनारायण तिवाड़ी के सूने मकान से दस लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात एवं तकरीबन चार लाख का सामान चुराकर फरार हो गए थे।

- 25 मार्च को परिजन राजेन्द्र व सत्यनारायण तिवाड़ी ने खाटूश्यामजी थाने में मामला दर्ज करवाया था। पीडि़त परिवार एवं ग्रामीणों ने बताया कि अठारह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई है।

-इसी गांव के ग्यारसीलाल शर्मा ने बताया कि अभी हाल ही में संतोषपुरा में हुई दांतारामगढ़ विधानसभा के लोगों की जनसुनवाई में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर मामले से अवगत करवाया था। ग्रामीणों ने बताया कि डेढ़ महीने पहले डूकिया के गिरवर सिंह शेखावत की दो भैंस चोरी हो गई थी। इसकी रिपोर्ट भी थाने में दर्ज करवाई थी।

-गौरतलब है कि बाय में 8 जनवरी 2017 को चोरों ने लक्ष्मीनाथ मंदिर से तकरीबन 20 किलों चांदी का सामान सहित दानपात्र पर हाथ साफ किया था। वहीं खाटूश्यामजी, लामियां, धींगपुर, मंढा सहित क्षेत्र में अनेक चोरियां हुई हैं।

वहीं खाटूश्यामजी पुलिस चोरियों के खुलासे करने में फिसड्डी साबित हो रही है। दूसरी ओर क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातों से लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है।