30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाटू मेला 2018 : श्याम नगरी में उमड़ा भक्तों का सैलाब, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

यह नजारा था बाबा श्याम के फाल्गुनी लक्खी मेले के दूसरे दिन रविवार को शुक्लपक्ष की तृतीया का।

3 min read
Google source verification
khatushyam fair 2018

खाटूश्यामजी. आस्था की बहार और चहुं और बाबा श्याम, लखदातार की जय, श्याम प्यारे की जय, हारे के सहारे बाबा श्याम का जयकार लगाते श्रद्धालु बाबा श्याम के दरबार की ओर बढ़ रहे हैं।

khatushyam fair 2018

कोई पैदल चलकर तो कोई पेट के बल बाबा के हाजिरी लगाने पहुंचा है। श्याम सरकार की एक झलक पाने को हर कोई बेताब नजर आ रहा है।

khatushyam fair 2018

यह नजारा था बाबा श्याम के फाल्गुनी लक्खी मेले के दूसरे दिन रविवार को शुक्लपक्ष की तृतीया का।

khatushyam fair 2018

इस दिन दूर दराज के गांवो और शहरों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने अपने कुल देवता एवं आराध्य देव श्री श्याम के दरबार में मत्था टेककर मनौती मांगी।

khatushyam fair 2018

श्याम भक्तों के लिए बाबा श्याम का मेला किसी त्यौहार से कम नहीं है। कोलकाता, मुम्बई, दिल्ली, जयपुर, बेंगलौर, अहमदाबाद, आसाम, बिहार, पंजाब, हरियाणा सहित देश के अनेक हिस्सों से आने वाले श्यामभक्तों को श्याम फाल्गुन मेले का बेसब्र्री से इंतजार रहता है।भक्त कई माह पहले ही खाटू आने की तैयारियां शुरू कर देते हैं।

khatushyam fair 2018

दस गुना बढ़े श्याम बाबा के भक्त बाबा श्याम के मेले का विस्तार दिनो दिन बढता ही जा रहा है। जहां आज के एक दशक से पहले 2 लाख के करीब श्रद्धालु दर्शनार्थ खाटूधाम आते थे।

khatushyam fair 2018

जैसे जैसे समय बीतता गया और बाबा के गुणगान देश ही नहीं विदेश में भी होने लगा जिसके चलते दिनों दिन बाबा के भक्तों की संख्या में इजाफा होने लगा।

khatushyam fair 2018

2017 के फाल्गुनी मेले में 25 लाख के करीब भक्त दर्शनार्थ खाटूधाम पहुंचे थे।खाटूधाम में 20 के करीब खाने पीने के ढ़ाबे है मेले के दौरान इनकी संख्या सैकड़ों के करीब पहुंच जाती है। मगर इनमें भी भक्तों की पूर्ति नहीं होती।

khatushyam fair 2018

यह पूर्ति मेले में लगे भण्डारों से होती है। मेले में 500 से भी अधिक भण्डारे लगते है।

khatushyam fair 2018

रींगस रोड़ पर कदम कदम पर भण्डारे लगते है। कई भण्डारों में तो सभी तरह के व्यंजन भी मिलते है।