नहीं लगा आरोपियों का सुराग
सीकर/पाटन. राजस्थान के सीकर जिला के नीमकाथाना कस्बे के पाटन गांव मे पाटन इलाके में मंगलवार को कानून व्यवस्था तार-तार हो गई। यहां कस्बे के राजकीय सामुदायिक अस्पताल के सामने व्यस्ततम रोड पर मंगलवार दोपहर एक नाबालिग बालिका का दिनदहाड़े अपहरण हो गया। मामले के अनुसार कस्बे की एक नाबालिग बालिका दोपहर साढ़े बारह बजे अपनी चचेरी बहन के साथ अस्पताल के सामने मेडिकल स्टोर पर दवा लेने आई थी। वापसी में जब वह अपने घर जा रही थी तभी वहां खड़ी एक कार से एक युवक उतरा तथा एक बालिका को धक्का मार दिया। इस दौरान आरोपियों ने दूसरी बालिका को जबरन हाथ पकड़कर गाड़ी में गिरा लिया। दूसरी वालिका जब तक समझ पाती तब तक अपहरणकर्ता कार को भगाकर डाबला की तरफ ले गए। बालिका के चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर जमा हुए तथा एक कार से अपहरणकर्ताओं का देवीमाई मंदिर तक पीछा भी किया लेकिन अपहरणकर्ता तेज रफ्तार के साथ फरार हो गए। मामले की सूचना मिलते ही पाटन थानाधिकारी बृजेश सिंह तंवर तुरंत मौके पर पहुंचे और झुंझुनू जिले में हरियाणा सीमा पर नाकाबंदी कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार के नंबर निकाल लिए। परिजनों ने टीबा बसई जिला झुंझुनू निवासी रामवीर उर्फ पंछी पुत्र रामनिवास जाट तथा दो अन्य पर बालिका के अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस की 3 टीम बालिका तथा अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी है। इधर, इस मामले को लेकर लोगों ने आक्रोश जताया है। देर शाम तक पुलिस को आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है।