31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैंगस्टर आनंदपाल व सुभाष बराल के नक्शे कदम पर चल रहा यह लड़का

Www.patrika.com/sikar-news/

2 min read
Google source verification
Kuldeep singh Jhajhar On The way Of Anandpal or subhash Baral in Sikar

Kuldeep singh Jhajhar On The way Of Anandpal or subhash Baral in Sikar

चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लूटे गए पैसों को लेकर अभी भी असमंजस
नेछवा. इलाके के काछवा गांव के पास हुई लूट के मामले का मास्टरमाइंड कुलदीप नाम का बदमाश था। कुलदीप कुख्यात बदमाश व आनंदपाल के साथी रहे सुभाष बराल की गैंग में है और एक बार उसके साथ पकड़ में भी आ चुका है। उधर इस मामले में लूटे गए पैसों को लेकर अभी तक पुलिस कोई स्थिति साफ नहीं कर पाई है। गौरतलब है कि काछवा के पास सोमवार को ध्यावा निवासी बिहारी लाल की कार को टक्कर मारकर कैंपर सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के दौरान आरोपियों की गाड़ी पलट गई थी।


वारदात के तुरंत बाद बिहारी लाल ने आठ लाख रुपए की लूट होना बताया था। इधर, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार भी मंगलवार को मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल पर अधिकारियों से बातचीत कर निर्देश दिए। पुलिस लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं को लेकर पुराने अपराधियों का रिकार्ड भी खंगाल रही है। पिछले दो माह में हुई टक्कर मार कर लूट की घटनाओं में गिरफ्तार हुए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।


बराल का साथी है कुलदीप
लूट का मास्टर माइंड कुलदीप झाझड़ सुभाष बराल का साथी है। उसके खिलाफ सीकर व नवलगढ़ में हत्या, हत्या का प्रयास व लूट सहित 12 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी ने सीकर में झुंझुनूं बाईपास पर सुभाष बराल के साथ मिलकर फायरिंग की थी। जिसके तुरंत बाद ही वह पकड़ा गया था।


शिनाख्त परेड करवाएगी पुलिस
पुलिस ने मामले में चारों आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। सभी को मंगलवार शाम कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। पुलिस अब इनकी शिनाख्त परेड करवाएगी। इसके बाद आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस को पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं।


मिलकर करने गए थे वारदात
पुलिस के मुताबिक इस मामले में सोमवार को ही चार युवकों को हिरासत में लिया था। इनको मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें घस्सू गांव का सुनील पुत्र जवाहर सिंह जाट, रुकनसर का जितेंद्र पुत्र मोहनाल बलाई, फतेहपुरी गेट रामगढ़ निवासी रितिक नाई व ताखलसर गांव का अंकित शामिल हैं। ये लोग कुलदीप झाझड़ व उसके साथी अनिल के साथ मिलकर वारदात करने गए थे। गाड़ी पलटने से ये चारों वहीं पर पकड़े गए। कुलदीप व अनिल फरार हो गए। आरोपी पहले भी पकड़े जा चुके हैं। सुनील के खिलाफ पांच, रितिक के खिलाफ पांच, अंकित के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं।

Story Loader