6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Rain Alert: बढ़ती ठंड के बीच एक्टिव हुआ नया पश्चिमी विक्षोक्ष, मौसम विभाग ने इन जिलों में दिया बारिश का अलर्ट

Rain In Rajasthan: राजस्थान में तापमान में लगातार गिरावट का देखने को मिल रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज और कल यानि 27 और 28 अक्टूबर को कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। जिसके बाद आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Akshita Deora

Oct 27, 2023

27_and_28_october_rain.png

Weather Update: राजस्थान में तापमान में लगातार गिरावट का देखने को मिल रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज और कल यानि 27 और 28 अक्टूबर को कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। जिसके बाद आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी।

मौसम केंद्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान के अधिकांश जिलों में अगले एक सप्ताह मौसम साफ रहेगा। एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 27-28 अक्टूबर को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में कहीं-कहीं बादल छाने के साथ बूंदाबांदी हाे सकती है। 27 अक्टूबर शाम से यह सिस्टम एक्टिव होगा।
यह भी पढ़ें : Weather Update : मौसम विभाग का नया अलर्ट, इन 4 जिलों में 27-28 अक्टूबर को होगी बारिश


विक्षोभ के असर से पारे में गिरावट संभव
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ से बूंदाबांदी होने व हवा में नमी बढ़ने पर आगामी दिनों में गर्मी के तीखे तेवर थोड़े नरम होने की संभावना है। हालांकि पूर्वोत्तर हवाएं चलने पर ही प्रदेश में सर्दी का जोर बढ़ने की संभावना है। अगले माह के पहले सप्ताह से प्रदेश में संभावित विंड पैटर्न में बदलाव होने पर दिन और रात के तापमान में गिरावट होने के आसार हैं।