31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमी युगल ने खाया जहर, युवती की मौत

www.patrika.com/sikar-news/

2 min read
Google source verification
sikar news

sikar love story

नेछवा. समीप के ग्राम बोदलासी में एक प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। जहर खाने से युवती की मौत हो गई युवक को गंभीर हालत में सीकर ले जाया गया जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बोदलासी निवासी उर्मिला पुत्री लक्ष्मणसिंह व कुडिय़ों की ढाणी निवासी सुरेश पुत्र रणजीत ने गुरुवार रात को जहर खा लिया।

मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। रात को सुरेश उर्मिला के घर आया था। यहां से वह उसे उसके घर के पीछे की तरफ ले गया। इसके बाद दोनो ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। इसके बाद सुरेश उर्मिला को घसीटते हुए उसके घर के सामने की तरफ लेकर आया और वहीं पर खुद भी गिर गया। रात को उर्मिला की मां ने दोनों को पड़े देखा तो अन्य लोगों को सूचना दी। दोनों को एसके अस्पताल लाया गया जहां उर्मिला को मृत घोषित कर दिया गया। उर्मिला के चाचा शंकर दयाल ने सुरेश के खिलाफ दुष्कर्म व जहर देकर करने की रिपोर्ट दी है। मामले की जांच लक्ष्मणगढ सीओ बृजमोहन असवाल कर रहे हैं।


बुआ के घर हुई जान पहचान
कुडिय़ों की ढाणी निवासी सुरेश की बुआ का घर बोदलासी में उर्मिला के घर के पड़ौस में ही स्थित है। वह अक्सर अपनी बुआ के पास आता था और यहीं पर उसकी उर्मिला से जान पहचान हुई। गुरुवार रात को वह बुआ के घर नहीं जाकर सीधे उर्मिला के घर पहुंच गया था। यहीं पर उसने उसको घर के पीछे की तरफ बुला लिया। जहर खाने के बाद वह उसे घसीटकर घर के सामने भी लेकर आया। नवीं पास सुरेश ड्राइवरी करता है।


मां ने देखा तो चारपाई पर नहीं थी
उर्मिला की मां रात दस बजे अपने बच्चों के साथ सो गई थी। रात करीब एक बजे उसकी नींद खुली तो उर्मिला चारपाई पर नही थी। उठकर देखा तो घर के सामने दोनो पड़े हुए थे। उसने तुरंत ही आसपास के लोगों को सूचना दी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर 108 एम्बुलेंस से दोनों को सीकर भेजा।

Story Loader