Sikar Murder Case: पिता के पांच साल से एक महिला से अवैध संबंध थे। इस बात को लेकर अक्सर उसकी मां संतोष देवी और पिता में अक्सर झगड़ा होता रहता था।
Husband Killed Wife For Illicit Relationship: सीकर के लोसल कस्बे में एक नाबालिग बेटे ने पिता पर अपनी मां की हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है। महिला की मौत के 19 दिन बाद नाना के साथ आए बेटे ने आरोप लगाया कि पिता ने एक महिला से अवैध संबंध के चलते रास्ते से हटाने के लिए उसकी मां की हत्या कर दी है।
पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। मामले के अनुसार भिराणा निवासी रामनिवास रणवां के बेटे ने लोसल थाने में मामला दर्ज करवाया है। इसमें बताया गया है कि उसके पिता रामनिवास ड्राइवर है। बच्चे ने आरोप लगाया है कि उसके पिता के पांच साल से एक महिला से अवैध संबंध थे। इस बात को लेकर अक्सर उसकी मां संतोष देवी और पिता में अक्सर झगड़ा होता रहता था। इसके चलते उसने कई बार पत्नी से मारपीट भी की थी। आठ मई को शाम रामनिवास घर पर खाना खाने के लिए आए थे। इस दौरान नाबालिग की मां और पिता के बीच विवाद हो गया। नौ मई की सुबह बजे नाबालिग बहन के साथ स्कूल जा रहा था। मां से मिलने के लिए कमरे की तरफ जा रहा था। इस पर पिता रामनिवास ने उन्हें रोक दिया और कहा कि तुम कमरे में क्या लेने जा रहे हो स्कूल जाओ। बच्चे ने वहां जाकर देखा तो उनकी मां चारपाई पर मृत पड़ी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये वीडियो भी देखें :-
रिपोर्ट में बेटे ने पिता रामनिवास पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। रिपोर्ट के अनुसार रामनिवास अक्सर अन्य महिला से फोन पर बातचीत करते रहते थे। मां इसका विरोध करती तो मां के साथ मारपीट करते थे। नाबालिग ने बताया कि उसकी दादी भी कई बार मां के साथ झगड़ा करती थी। मां की मौत के बाद से वे गहरे सदमे में थे। मानसिक स्थिति सही नहीं थी, ऐसे में रिपोर्ट देने नहीं आ पाए।
घटना के 19 दिन बाद रिपोर्ट दी गई है। रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सोमवार को एसएफएल टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए गए हैं। मोबाइल कॉल डिटेल, आरोपियों से पूछताछ करने के साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।
सरदारमल, थानाधिकारी, पुलिस थाना लोसल